18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटनात्मक ख़बरें-लूट/चोरी/ साइबर क्राइम

घटनात्मक ख़बरें-लूट/चोरी/ साइबर क्राइमपेट्रोल पंप के कैश काउंटर से 13 हजार रुपये लूटाबोचहां. थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर मझौली चौक स्थित श्री राम पेट्रोल पंप के कैश काउंटर से हथियार दिखा कर दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने 13 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि […]

घटनात्मक ख़बरें-लूट/चोरी/ साइबर क्राइमपेट्रोल पंप के कैश काउंटर से 13 हजार रुपये लूटाबोचहां. थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर मझौली चौक स्थित श्री राम पेट्रोल पंप के कैश काउंटर से हथियार दिखा कर दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने 13 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मी पिंटू कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने मामले को संदेहास्पद बताया. हथियार दिखा बाइक छीनीबोचहां. अहियापुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर गरहा चौक के समीप कर्णपुर उत्तरी निवासी रामाशंकर के पुत्र रोहित राज की ग्लैमर बाइक दो बाइक पर सवार चार लोगों ने छीन ली. थानाध्यक्ष ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.दो दूकानों से डेढ़ लाख की चोरीसरैया. जैतपुर ओ पी क्षेत्र के बसरा बाजार पर शुक्रवार की बीती रात दो दूकानों में चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी निवासी अजय चौधरी की किराना व जेनेरल स्टोर तथा जैतपुर ओपी क्षेत्र के गहिलों निवासी मृत्युंजय कुमार की मोबाइल दुकान में चोरों ने शुक्रवार की देर रात घटना को अंजाम दिया. किराना दुकानदार अजय चौधरी ने बताया कि अन्य दिनों की तरह रात्रि में घर चले गए व जब सुबह दुकान पर आया तो देखा कि चीनी, चावल, सरसो तेल, रिफाइन, मसाला सहित लगभग 80,000 रु कीमत का सामान चोर ले गए. वहीं, मोबाइल दुकानदार मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि चोरों द्वारा लगभग 70000 रु का नया मोबाइल, रिपेयर मोबाइल, बैटरी, रिचार्ज कूपन व अन्य सामान चोरी कर ली गई. दोनों दुकानदारों ने शनिवार को जैतपुर ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. जैतपुर ओपी प्रभारी ने चोरी की घटना को संदेहास्पद बताया.उचक्कों ने 41 हजार रुपये उड़ायेपारू. थाना क्षेत्र कुबौली निवासी शिक्षक शंभू प्रसाद यादव के एसबीआइ पारू के खाते से उचक्कों ने 41 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस बावत पीडि़त ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें बताया गया है कि किसी ने उनके मोबाइल पर फोन कर खुद को बैंक का कर्मचारी बता एटीएम नि्क्रिरय होने की बात कही और कार्ड का विवरण मांग लिया. इसके बाद नेटबैंकिंग के माध्यम से उनके खाते से 41 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इसका पता एसएमएस आने के बाद चला. इस बावत थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें