अनुसंधानक बालकृष्ण नानेकर ने मामले की छानबीन की तो उसे नगर थाना के अखाड़ाघाट निवासी गौतम कुमार द्वारा रीता के अपहरण कर उसे यहां ले आने की जानकारी उसके दोस्तों से मिली. मोबाइल लोकेशन के आधार पर शुक्रवार को अनुसंधानक बालकृष्ण व नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से अखाड़ाघाट में छापेमारी कर अपहृत नाबालिक लड़की रीता को बरामद कर लिया है. मुंबई पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस उसे मुंबई के न्यायालय में पेश करने के लिए ले गयी.
Advertisement
मुंबई से अपहृत नाबालिग अखाड़ाघाट से बरामद
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के अखाड़ाघाट में मुंबई पुलिस ने छापेमारी कर मायखाला थाना के रे रोड कौलाबंदर से अपहृत नाबालिक लड़की को बरामद कर लिया. अखाड़ाघाट के गौतम ने 21 दिसंबर को एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर उसे यहां ले आया था. मायखाला पुलिस बरामद अपहृता को न्यायालय में पेश करने के बाद […]
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के अखाड़ाघाट में मुंबई पुलिस ने छापेमारी कर मायखाला थाना के रे रोड कौलाबंदर से अपहृत नाबालिक लड़की को बरामद कर लिया. अखाड़ाघाट के गौतम ने 21 दिसंबर को एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर उसे यहां ले आया था. मायखाला पुलिस बरामद अपहृता को न्यायालय में पेश करने के बाद मुंबइ ले गयी है.
ये है मामला
मुंबई के मायखाला थाना के रे रोड कौलाबंदर से एक नाबालिक लड़की रीता (काल्पनिक नाम) का अपहरण 21 दिसंब र को कर लिया गया था. इस मामले की प्राथमिकी मायखाला थाना में रीता के पिता ने दर्ज करायी थी. मायखाला थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी संख्या 466/2015 दर्ज कर इस कांड का अनुसंधानक पुलिस उप निरीक्षक बालकृष्ण नानेकर को बनाया.
अनुसंधानक बालकृष्ण नानेकर ने मामले की छानबीन की तो उसे नगर थाना के अखाड़ाघाट निवासी गौतम कुमार द्वारा रीता के अपहरण कर उसे यहां ले आने की जानकारी उसके दोस्तों से मिली. मोबाइल लोकेशन के आधार पर शुक्रवार को अनुसंधानक बालकृष्ण व नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से अखाड़ाघाट में छापेमारी कर अपहृत नाबालिक लड़की रीता को बरामद कर लिया है. मुंबई पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस उसे मुंबई के न्यायालय में पेश करने के लिए ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement