व्यवसायी को गोली मारने वाला अंकित काठमांडू भागागिरफ्तार सालिम व मो निजाम ने किया खुलासा- 20 अपराधियों का गिरोह बना रखा है अंकित ने – चार बाइकर्स ग्रुप शहर में चेन लूट की घटना को देते हैं अंजाम – लूटी गयी चेन व बाइक बेचने का काम करता है कुंदन संवाददाता, मुजफ्फरपुर गल्ला व्यवसायी अजय कुमार व सलाउद्दीन पर लूट के दौरान गोली चलाने वाला अंकित काठमांडू भाग गया है. इससे अंकित को पकड़ना पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया. पुलिस की पूछताछ में सालिम व मो निजाम के इस बात का खुलासा किया कि इनके गिरफ्तार होने के बाद अंकित काठमांडू भाग गया. उसके एक दिन पहले अंकित के साथ रहने वाला सोनू अपनी बहन के घर दिघरा चला गया था. पुलिस की दबिश के बाद सोनू भी झारखंड भाग गया है. पुलिस उन अपराधियों की तलाश में दरभंगा व समस्तीपुर में छापेमारी कर रही है. 20 अपराधी का बाइकर्स गैंग बना रखा है अंकित नेअंकित ने 20 अपराधियों का बाइकर्स गैंग बना रखा है. यह गैंग शहर में चेन लूट व बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम देता है. सालिम व मो निजाम ने पूछताछ में बताया कि चेन लूट के लिए चार बाइकर्स का ग्रुप बनाया जाता है. चेन लूट की घटना को अंजाम देने के वक्त एक बाइकर घटना को अंजाम देता है, जबकि तीन बाइकर्स उसके आगे व पीछे रहा करते हैं. घटना को अंजाम देने के बाद चेन लूटने वाला बाइकर फरार हो जाता है, जबकि शेष तीन बाइकर्स वहीं रुक कर वहां की गतिविधि पर नजर रखते हैं. चेन व बाइक बेचने की जिम्मेदारी कुंदन की थी अंकित ने अपने गिरोह में हर किसी को अलग-अलग काम दे रखा था. कुंदन को लूटी गयी चेन व बाइक बेचने की जिम्मेदारी दी गयी थी. चेन व बाइक लूटने के बाद गिरोह के सदस्य कुंदन को दे देते थे. कुंदन उसे बेच कर अंकित को पैसे देता था. इसके बाद गिरोह के सदस्यों में पैसे का बंटवारा होता था. सालिम व मो निजाम ने पुलिस को बताया कि लूट के दौरान जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया जाता था, वह घटना को अंजाम देने के बाद कुंदन को दे दिया जाता था. कुंदन के पास तीन पिस्टल हैं जिसे घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. गिरोह के सदस्य दरभंगा, समस्तीपुर, मोतिहारी व पटना रोड में बाइक लूटने का काम करते हैं. चेन लूट के लिए दरभंगा व समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर का इलाका चुना गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
व्यवसायी को गोली मारने वाला अंकित काठमांडू भागा
व्यवसायी को गोली मारने वाला अंकित काठमांडू भागागिरफ्तार सालिम व मो निजाम ने किया खुलासा- 20 अपराधियों का गिरोह बना रखा है अंकित ने – चार बाइकर्स ग्रुप शहर में चेन लूट की घटना को देते हैं अंजाम – लूटी गयी चेन व बाइक बेचने का काम करता है कुंदन संवाददाता, मुजफ्फरपुर गल्ला व्यवसायी अजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement