मुजफ्फरपुर: डीआरआइ की टीम ने शनिवार को एक युवक को दो लाख के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से एक-एक हजार के दो बंडल बरामद किये हैं. गिरफ्तार युवक यशवंत कुमार (19 वर्ष) बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के तेलहुआ मल्लाह टोली निवासी ध्रुव चौधरी का पुत्र है.
टीम ने युवक को पटना से अरेराज जाने वाली सुनील ट्रैवल्स की बस में साहेबगंज के निकट नावानगर में दिन में करीब 11:30 बजे धर दबोचा. इस ऑपरेशन का नेतृत्व शिवेंद्र सत्यार्थी कर रहे थे. इससे पहले 28 नवंबर को भी डीआरआइ ने 1,06,500 रुपये के जाली नोट के साथ पश्चिम चंपारण के 14 साल के किशोर विनोद कुमार को पकड़ा था. इसे भी एक बस से ही दबोचा गया.
राजमिस्त्री है यशवंत
पूछताछ के दौरान यशवंत ने बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करता है, उसके पिता किसान हैं. उसके गांव के रामसोनी सहनी नामक व्यक्ति ने उसे बांग्लादेश भेजा था. इससे पहले भी एक बार वह जाली नोट की एक खेप ला चुका है. इसके लिए कमीशन में उसे एक हजार रुपये मिले थे. वह बांग्लादेश से मालदा होते हुए पटना पहुंचा. इसके बाद उसने अरेराज की बस पकड़ी. इसके बैग में कुछ कपड़े के बीच एक-एक हजार के दो बंडल मिले. यशवंत ने बताया कि उसे डीआरआइ की टीम से बच के रहने की हिदायत दी गयी थी. यशवंत ने जिस शख्स का नाम बताया है, उसकी जांच की जा रही है.