मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर ओवरब्रिज हादसे के 34 घंटे बाद मुजफ्फरपुर-हाजीपुर ट्रैक पर परिचालन शुरू हो गया है. अभी केवल अप लाइन पर ट्रेनें चलनी शुरू हुई हैं. डाउन लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है. गुरुवार को रात लगभग 11.35 बजे पर दरभंगा से नई दिल्ली को जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561) एक्स्प्रेस ट्रैक से गुजरी. यह ट्रेन पांच घंटे की अधिक देरी से यहां से गयी है. पहले ट्रेन को शाहपुर-पटोरी होकर जाना था, लेकिन शाम के समय रेलवे की ओर से यह सूचना दी गयी. ट्रैक जल्द ही चालू कर लिया जायेगा.
इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी का तय रूट बदल दिया गया. स्वतंत्रता सेनानी मुजफ्फरपुर जंकशन पर लगभग दस बजकर दस मिनट पर मुजफ्फरपुर जंकशन पर पहुंची. यह लगभग डेढ़ घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. इसके बाद ट्रेन को दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घटना स्थल पर पहुंचने में चार मिनट लग गये. 11.40 मिनट पर ट्रेन उस स्थान से गुजरी, जहां बुधवार को ओवरब्रिज गिरने से मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. जैसे ही ट्रेन टैक से आगे निकली. दो दिन से इसकी मरम्मत में जुटे रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों के चेहरे पर सुकून दिखा. घटनास्थल पर ट्रेन को रेड सिग्नल देकर दो मिनट तक रोका गया. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. ट्रेन को सोनपुर मंडल के डीआरएम राजेश तिवारी की मौजूदगी में रवाना किया गया. इसके बाद 12.04 बजे मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) को रवाना किया. यह गाड़ी अपने नियत समय से गुरुवार को करीब एक घंटे लेट से खुली. वहीं मुजफ्फरपुर-हाजीपुर अप लाइन पर ही साढ़े बारह से लेकर एक बजे के बीच शहीद एक्सप्रेस, काठगोदाम व पवन एक्सप्रेस को जंकशन पर बारी से लाया गया.
पहुंचे थे जीएम
पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार भी हादसे का जायजा लेने पहुंचे थे. गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे जीएम घटनास्थल पर पहुंचे. इसके कुछ देर बाद ही अधिकारियों ने मंडल से लेकर मुख्यालय तक यह जानकारी दी, जल्द ही ट्रैक से ट्रेनों को गुजारा जा सकेगा. इस घोषणा के लगभग पांच घंटे बाद रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे के बाद शुरू हुआ. रेलवे अधिकारियों के फैसले के कारण दरभंगा से चल कर नई दिल्ली को जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को पांच घंटे तक नारायणपुर से लेकर मुजफ्फरपुर जंकशन के बीच में रोकना पड़ा.