17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 यात्रियों ने किया टिकट वापस

70 यात्रियों ने किया टिकट वापस खगड़िया के पास आम्रपाली एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्तरेलवे ने किया हेल्प लाइन नंबर जारीटिकट वापसी के दौरान यात्रियों ने किया हंगामा संवाददाता, मुजफ्फरपुरआम्रपाली एक्सप्रेस रविवार की सुबह खगड़िया के पास पसराहा स्टेशन के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. वहां से पांच बोगी काट कर आम्रपाली एक्सप्रेस को रवाना किया गया. […]

70 यात्रियों ने किया टिकट वापस खगड़िया के पास आम्रपाली एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्तरेलवे ने किया हेल्प लाइन नंबर जारीटिकट वापसी के दौरान यात्रियों ने किया हंगामा संवाददाता, मुजफ्फरपुरआम्रपाली एक्सप्रेस रविवार की सुबह खगड़िया के पास पसराहा स्टेशन के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. वहां से पांच बोगी काट कर आम्रपाली एक्सप्रेस को रवाना किया गया. इस कारण आम्रपाली एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंकशन पर दिन के 1.13 बजे पहुंची. ट्रेन पहुंचते ही यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए भाग-दौड़ करने लगे. लेकिन ट्रेन में बोगी कम रहने के कारण यात्रियों को सीट नहीं मिली. कुछ यात्री जैसे-तैसे बोगी में सवार हो गये. जबकि 70 यात्रियों ने बर्थ नहीं मिलने के कारण टिकट वापस कर दिया. टिकट वापस के लिए अलग काउंटर टिकट वापसी के लिए अलग काउंटर खाेले गये थे. साथ ही यात्रियों को टिकट वापस करने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए डिप्टी स्टेशन मास्टर बैद्यनाथ प्रसाद खुद मौजूद थे. हालांकि, टिकट वापसी के दौरान यात्रियों ने हंगामा किया. लेकिन यात्रियों को समझा कर शांत किया गया. सभी यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस किया गया. टिकट वापसी के बाद कुछ यात्रियों ने दूसरी ट्रेन से सफर किया. हेल्पलाइन नंबर जारी जंकशन के पूछताछ काउंटर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. हेल्पलाइन नंबर पर यात्रियों को जानकारी देने के लिए एक कर्मचारी को भी तैनात किया गया है. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने बताया कि चार जगहों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं. सोनपुर में 06158-2222613, मुजफ्फरपुर में 0621-2215232 व 33, समस्तीपुर में 06274-222613 और खगड़िया 06244-222049 . इन नंबरों पर अपडेट जानकारी यात्रियों के परिजनों व यात्रियों को दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें