फर्जी टीइटी बहाली के विरोध मे पांच जनवरी को घेरावभाकपा अंचल परिषद की बैठक मे कई निर्णयमीनापुर. भाकपा अंचल परिषद की बैठक शनिवार को मानिकपुर स्थित पार्टी कार्यालय मे हुई. अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य जयनारायण प्रसाद ने की. बैठक मे मीनापुर मे फर्जी टीईटी पर शिक्षक बहाली को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया गया. साथ ही बीआरसी भवन मे आगजनी की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया गया. फर्जी शिक्षकों पर कारवाई की मांग को लेकर सीपीआई पांच जनवरी को प्रखंड मुख्यालय का घेराव करेगी. 26 दिसंबर को स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. उस दिन पार्टी कार्यकर्ता अपने घरों पर झंडा फहरायेगें. अंचल कार्यालय पर भी ध्वजारोहण होगा. 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर जिला कार्यालय पर राजनीतिक व्यवस्था व कम्युनिस्ट की भूमिका पर सेमीनार का आयोजन किया जायेगा. 30 दिसंबर को पटना के नृत्यकला मंदिर मे राष्ट्रिय नेताओं के कार्यक्रम मे शिरकत करने का निर्णय लिया गया. बैठक को पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा, जिला मंत्री अजय सिंह, केदार प्रसाद गुप्ता, उमेश चौधरी, अंचल मंत्री शिवजी प्रसाद, अशरफी राय, लालबाबू प्रसाद गुप्ता, उमेश प्रसाद, त्रिभुवन राम, दरभंगी प्रसाद, वशिष्ठ नारायण वर्मा आदि ने संबोधित किया. अख्तर बने ग्रामीण आवास सहायक संघ के नये अध्यक्षमीनापुर. ग्रामीण आवास सहायक व लेखा सहायकों की बैठक शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार मे हुई. जिसमें ग्रामीण आवास सहायक संघ का गठन किया गया. अख्तर अली को संघ का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. जबकि विजय कुमार झा को उपाध्यक्ष, रवि किशोर पासवान को सचिव व महेश पासवान को कोषाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर ज्ञानपीत कुमार, मुकेश कुमार, मनटुन कुमार, आलोक कुमार, अविनाश कुमार, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, शशिकांत कुमार, अनिता कुमारी, ज्योति कुमारी, सीमा कुमारी व मेराज अली उपस्थित थे. खेलकूद मे बच्चो ने दिखाया प्रतिभा का दममीनापुर. आदर्श मवि मीनापुर मे संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट-2016 तरंग कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. सफल प्रतिभागियो को संकुल समन्वयक शशिरंजन कुमार ने पुरस्कृत किया. मौके पर कौशल किशोर सिंह, बेचन राय, सत्येंद्र नारायण सिंह, विजय कुमार रजक, दिनेश प्रसाद, अनिल कुमार, सुनिता पांडेय व शोभा कुमारी उपस्थित थी. डीडीसी ने किया प्रखंड मुख्यालय का औचक नीरिक्षणमीनापुर. जिला उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा ने शनिवार को मीनापुर प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागों की समीक्षा की. उन्होंने अधूरे योजनाओं को समय पर पुरा करने का निर्देश दिया .डीडीसी ने कैशबुक व लॉगबुक का भी निरीक्षण किया. सरकार के निर्देश के वाबजूद समय समय पर पंजी का संधारण न होने पर वह बिफर पड़े. दो दिनो के भीतर कैशबुक व लॉग बुक को अद्यतन करने का निर्देश दिया. साथ ही पंचायत सचिवो को दिये गये अग्रीम का कोइ लेखा जोखा न होने पर नाराजगी जतायी. एक सप्ताह मे खर्च का भाउचर जमा करने का निर्देश दिया. कर्मियो के सेवा पुस्तिका भी बारीकी से निरीक्षण किया. डीडीसी ने बाल विकास परियोजना कार्यालय का भी जायजा लिया. निरीक्षण पंजी दुरूस्त न रहने पर अधिकारियों को डांट भी पिलायी. सुपरवाइजर को आगंनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्थिति से अवगत कराने को कहा. डीडीसी ने लम्बित योजनाओ को शीघ्र पुरा करने का निर्देश दिया. इंदिरा आवास के द्वितिय किश्त को शिविर लगाकर शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया. लोडेड पिस्टल के साथ ट्रैक्टर चालक धरायामीनापुर. सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के नेकनामा गांव मे जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों मे तनाव व्याप्त है. भूमि विवाद को लेकर रामबली सिंह व राजेंद्र सिंह मे लंबे समय से विवाद चल रहा है. यह विवाद शनिवार को और गहरा गया. शनिवार को राजेंद्र सिंह खेत मे पटवन कर रहे थे. इसी बीच रामबली सिंह के लोगों ने पटवन करने से मना कर दिया. बात नहीं मानने पर रामबली सिंह के ट्रैक्टर चालक हथियार लेकर वहां पहुंच गये. किंतु ग्रामीणों के प्रयास से बहुत बड़ी घटना टल गयी. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को दबोच लिया. उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. चालक की शिनाख्त जगन्नाथ पकड़ी गांव के राजकिशोर गिरी के रूप मे की गयी है. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष परवेज अली ने बताया कि चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसके पास से देशी कट्टा, थ्री फिफ्टीन का एक गोली व नाइन एम एम का एक गोली बरामद किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
फर्जी टीइटी बहाली के विरोध मे पांच जनवरी को घेराव
फर्जी टीइटी बहाली के विरोध मे पांच जनवरी को घेरावभाकपा अंचल परिषद की बैठक मे कई निर्णयमीनापुर. भाकपा अंचल परिषद की बैठक शनिवार को मानिकपुर स्थित पार्टी कार्यालय मे हुई. अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य जयनारायण प्रसाद ने की. बैठक मे मीनापुर मे फर्जी टीईटी पर शिक्षक बहाली को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया गया. साथ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement