25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइडियल डीलर्स में नयी बस की लांचिंग

आइडियल डीलर्स में नयी बस की लांचिंगकर्मियों के उत्थान व परवरिस पर खर्च होंगे रुपयेफोटो. प्रतिनिधि, कुढ़नी (मुजफ्फरपुर)सकरी सरैया स्थित टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता आइडियल डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार को बस की नयी मॉडल एलपीओ 1515/55 की लांचिंग की गयी. लांचिंग समारोह आइडियल के निदेशक तीर्थराज हिम्मत सिंगका, सीईओ यूपी सिन्हा सहित अन्य […]

आइडियल डीलर्स में नयी बस की लांचिंगकर्मियों के उत्थान व परवरिस पर खर्च होंगे रुपयेफोटो. प्रतिनिधि, कुढ़नी (मुजफ्फरपुर)सकरी सरैया स्थित टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता आइडियल डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार को बस की नयी मॉडल एलपीओ 1515/55 की लांचिंग की गयी. लांचिंग समारोह आइडियल के निदेशक तीर्थराज हिम्मत सिंगका, सीईओ यूपी सिन्हा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. टाटा मोटर्स के बसों की सिरीज में इस नये मॉडल की खूबियां कंपनी के प्रतिनिधियों ने बतायी.क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक अभिषेक दुबे ने बताया कि बेहतरीन माइलेज, आउटलुक और कैपेसिटी की बदौलत यह गाड़ी दूसरी कंपनियों की गाड़ियों की तुलना में विशिष्ट पहचान कायम करेगी. उन्होंने बताया कि माइलेज के मामले में तो यह बस ग्राहकों के मन में रच-बस जायेगी. इसकी शोर रूम कीमत 16 लाख 30 हजार होगी. इस अवसर पर टाटा मोटर्स के एिरया मैनेजर मनीष चंद्रा, श्रीराम बिदादी, सौमेंदु बाग, संजीव डेका व विस्मय रंजन भी थे. कार्यक्रम के सफल संचालन में आइडियल के एस एन मल्लिक, सिद्धार्थ सत्यदर्शी, जीवेश कुमार, शमीम रजा, विजय पाठक, सुबीर घोष, गोविंद राज आदि लगे थे. कार्यक्रम में बिहार मोटर फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, सचिव शाकिर हुसैन, जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला, पावापुरी ट्रेवल्स के डॉ‍ अनिरुद्ध प्रसाद, ओम ट्रेवल्स के आेम शुक्ला, रणबीर ट्रैवल्स के रणवीरजी, विवेक ट्रेवल्स विजय झा सहित कई बस मालिक भी थे. इस अवसर पर निदेशक श्री सिंगका ने बताया कि आइडियल डीलर्स का नया शो रूम पूर्वी भारत में सबसे बड़ा है. वर्ष 2000 में आइडियल डीलर्स अस्तित्व में आया. श्री सिंगका ने बताया कि सन 1916 में उनके पिता रामजीवन हिम्मत सिंगका ने एस आर इंडस्ट्रीज की स्थापना की. वह देश की नंबर वह मालवाहक संस्था बनी. इस संस्था के तहत आज 22 सौ गाड़ियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि इस नये शो रूम से होनेवाली आमदनी का खर्च विकास कार्यों में होगा. चार सौ कर्मचारियों के उत्थान व परवरिश पर खर्च होगा.तब जाकर उनके पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें