25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेंडर को दे आधार, गैस कनेक्शन से जुड़ जायेगा

वेंडर को दे आधार, गैस कनेक्शन से जुड़ जायेगा- गैस कनेक्शन व बैंक एकाउंट दोनों में आधार लिंक कराना अनिवार्य- करीब ढ़ाई लाख से अधिक उपभोक्ताओं का अधार लिंकेज नहीं- एजेंसी में आधार कार्ड की छायाप्रति पर नाम, कनेक्शन नंबर व मोबाइल नंबर लिखकर जमा कराये- जिस खाते में सब्सिडी की राशि जा रही है […]

वेंडर को दे आधार, गैस कनेक्शन से जुड़ जायेगा- गैस कनेक्शन व बैंक एकाउंट दोनों में आधार लिंक कराना अनिवार्य- करीब ढ़ाई लाख से अधिक उपभोक्ताओं का अधार लिंकेज नहीं- एजेंसी में आधार कार्ड की छायाप्रति पर नाम, कनेक्शन नंबर व मोबाइल नंबर लिखकर जमा कराये- जिस खाते में सब्सिडी की राशि जा रही है उसे भी आधार से लिंक कराना जरूरीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : गैस सब्सिडी को लेकर पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस कनेक्शन व बैंक एकाउंट को आधार से लिंक कराने को लेकर समय सीमा तय कर दी है. 31 दिसंबर 2015 तक जो उपभोक्ता अपने बैंक एकाउंट व गैस कनेक्शन से आधार को लिंक नहीं कराएंगे उनकी सब्सिडी नये साल में बंद हो जायेगी. इस सूचना के आलोक में गैस एजेंसियों ने अपने सूचना पट‍्ट पर नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही गैस उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो इसको लेकर गैस एजेंसियों ने अपने वेंडर के माध्यम से आधार लिंकेज की व्यवस्था की है. जिसमें गैस उपभोक्ता अपने वेंडर को आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर अपना गैस का आइडी व मोबाइल नंबर लिखकर देंगे. जिसे वेंडर एजेंसी में जमा करेंगे और उनका आधार गैस आइडी से लिंक हो जायेगा. वहीं उपभोक्ता को जिस बैंक के खाते में सब्सिडी की राशि ले रहे है उसे भी आधार से लिंक कराना होगा. इसके लिए उन्हें संबंधित बैंक शाखा में जाकर अपना आधार लिंक कराना होगा. वहीं ऑन लाइन विभाग के वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर लिंक करा सकते है. साथ ही कंपनी के नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी आधार लिंक किया जा सकता है. अब तक करीब 35 प्रतिशत उपभोक्ता ही आधार से जुड़े जिले में आइओसीएल ( इंडियन ऑयल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी), भारत पेट्रोलियम (बीपी) को मिलाकर करीब 3.65 लाख गैस उपभोक्ता है, जिसमें से अभी तक करीब 35 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ही अपना आधार गैस आइडी व बैंक से लिंक कराया है. अभी 14 दिन शेष है ऐसे में करीब 2.5 लाख उपभोक्ताओं का आधार लिंक नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक अभी भी बहुत से लोगों का आधार कार्ड नहीं बना है. वहीं बहुत से उपभोक्ता इस आस में है कि इसका डेट पिछली बार की तरह फिर बढ़ेगा. इसको लेकर एक एजेंसी में प्रत्येक दिन करीब 50-80 उपभोक्ता अपना आधार जमा करा रहे है. ऐसे में 31 तक सभी लोग का आइडी आधार से नहीं जुड़ पाना संभव नहीं दिख रहा है. बयान- गैस सब्सिडी के लिए गैस कनेक्शन व बैंक एकाउंट को आधार से लिंक अनिवार्य कर दिया गया है. एजेंसियों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. गैस आइडी से ऑफलाइन व ऑनलाइन आधार लिंक कराया जा सकता है. —— दिलीप कुमार, एएम, आइओसीएल – गैस उपभोक्ता आधार सेंटर पर जाकर अपना आधार बनवाये. अब बहुत से जगहों पर आधार सेंटर खुल चुका है उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए वेंडर के माध्यम से भी आधार मंगाया जा रहा है. —————— रौशन कुमार, एएम, बीपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें