18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की रुचि नहीं तो बंद होंगे वोकेशनल कोर्स

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के अब छात्रों की रुचि के आधार पर वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होगी. इसके लिए नामांकन को आधार बनाया जायेगा. जिन कोर्स में विगत तीन वर्षो से लगातार 20 या उससे कम छात्र-छात्राओंने नामांकन लिया है, उन सभी को बंद कर दिया जायेगा. इसे सत्र 2014-15 […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के अब छात्रों की रुचि के आधार पर वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होगी. इसके लिए नामांकन को आधार बनाया जायेगा.

जिन कोर्स में विगत तीन वर्षो से लगातार 20 या उससे कम छात्र-छात्राओंने नामांकन लिया है, उन सभी को बंद कर दिया जायेगा. इसे सत्र 2014-15 से लागू किया जायेगा. यह फैसला मंगलवार को कुलपति आवास में आयोजित वोकेशनल कोर्स के लिए बनी इम्पलीमेंटेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में लिया गया. कमेटी के इस फैसले से कई कॉलेजों के वोकेशनल कोर्स पर बंद होने का खतरा मंडराने लगा है. विवि में फिलहाल बीसीए व बीबीए ही ऐसे कोर्स हैं, जिनके प्रति छात्रों की रुचि लगातार बनी हुई है. कई कॉलेजों में तो इनकी स्थिति भी खराब है. ऐसे में यदि इसे सख्ती से लागू किया गया तो कई वोकेशनल कोर्स बंद हो सकते हैं.

दो कॉलेजों के वोकेशनल कोर्स पर रोक : कमेटी ने वैशाली के दो कॉलेजों, राजदेव राय डिग्री कॉलेज किरतपुर व राजकिशोर चौरसिया डिग्री कॉलेज में चल रहे बीबीए, बीसीए व बीलिब कोर्स की पढ़ाई पर रोक लगा दी गयी है. यह फैसला इन कॉलेजों को राज्य सरकार से संबद्धता प्राप्त नहीं होने के कारण लिया गया है. इसे इसी सत्र से लागू किया जायेगा.

सूत्रों की मानें तो राजकिशोर चौरसिया डिग्री कॉलेज में सत्र 2013-14 के लिए बीसीए, बीबीए व बीलिब कोर्स में छात्र-छात्राओंका नामांकन लिया जा चुका है. पर कमेटी के फैसले के बाद इन छात्रों का भविष्य अधर में अटक सकता है.

प्रवेश परीक्षा में सीसीडीसी की भूमिका सीमित : विवि में वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है. पूर्व में परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी सीसीडीसी कार्यालय पर रहती थी, पर अब उसे सीमित कर दिया गया है. सीसीडीसी कार्यालय अब प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित करेगा व संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य या विभागाध्यक्ष उक्त तिथि में परीक्षा का संचालन व कॉपी की जांच करायेंगे. जांच के बाद परीक्षाफल की कॉपी वे सीसीडीसी कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. वहां से मंजूरी के बाद कोर्स में नामांकन लिया जा सकेगा.

रिसोर्स पर्सन के मानदेय का मामला लटका : कॉलेजों व विभिन्न विभागों में चल रहे वोकेशनल कोर्स के रिसोर्स पर्सन व कर्मियों (तृतीय व चतुर्थ वर्गीय) के मानदेय का मामला फिलहाल लटक गया है. इम्पलीमेंटेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी ने इस पर फैसला लेने के लिए एक कमेटी बनाने का फैसला लिया है. इसके सदस्यों के चयन की जिम्मेदारी सीसीडीसी को सौंपी गयी है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अगली बैठक में इस पर फैसला लिया जायेगा.

वोकेशनल कोर्स का जारी होगा ब्रोसर: कमेटी ने विवि में पढ़ाये जाने वाले सभी वोकेशनल कोर्स के लिए अगले सत्र से एक ब्रोसर निकालने का फैसला लिया है. इसमें कॉलेज व उसमें पढ़ाये जाने वाले वोकेशनल कोर्स, रिसोर्स पर्सन, कर्मचारी, वोकेशनल कोर्स शुरू करने की मंजूरी मिलने की अवधि, फी स्ट्रक्चर, कोर्स की नियमावली को शामिल किया जायेगा. ब्रोसर में नामांकन की तिथि, कक्षा का ब्योरा व परीक्षा की संभावित तिथि भी शामिल होगी. यह ब्रोसर प्रत्येक साल निकाला जायेगा.

पत्रकारिता कोर्स के लिए बनेगा वर्कशॉप हॉल : विवि हिंदी विभाग में चल रहे हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार के पीजी डिप्लोमा कोर्स की बेहतरी के लिए भी कमेटी ने अहम निर्णय लिये हैं. इसके तहत जल्द ही हिंदी विभाग के ऊपरी तले पर एक बड़े वर्कशॉप हॉल का निर्माण किया जायेगा, जिसमें पत्रकारिता के छात्रों को प्रायोगिक ट्रेनिंग देने के साथ-साथ समय-समय पर वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. इस वर्कशॉप हॉल का निर्माण कोर्स के अपने फंड से किया जायेगा.

एमडीडीएम कॉलेज की बिल्डिंग में नहीं होगी बैंकिंग : कमेटी में वोकेशनल कोर्स की राशि के फंड डायवर्सन की बात भी सामने आयी. इसमें एमडीडीएम कॉलेज में वोकेशनल कोर्स की राशि से बने बिल्डिंग बैंक को दिये जाने व एलएस कॉलेज में माइक्रो बायोलॉजी, बीबीए व बीसीए कोर्स की राशि से सड़क निर्माण की बात शामिल थी.

सदस्यों ने इस पर आपत्ति जतायी. इसके बाद कमेटी ने एमडीडीएम कॉलेज में नवनिर्मित बिल्डिंग बैंक को दिये जाने व एलएस कॉलेज में सड़क निर्माण का भुगतान वोकेशनल कोर्स के फंड से किये जाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी. इसके अलावा कमेटी ने सब्सिडीयरी विषयों की प्रत्येक साल होने वाली 20 कक्षाओं को बढ़ा कर 30 क्लास करने का भी निर्णय लिया.

ये सदस्य थे मौजूद : कुलपति डॉ रवि वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित वोकेशनल कोर्स के इम्पलीमेंटेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, सदस्य सचिव डॉ विनोद प्रसाद सिंह, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, विकास अधिकारी डॉ कल्याण झा, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कुमकुम राय, गणित विभागाध्यक्ष डॉ पीके शरण, प्रो अजय कुमार, आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एमएस कॉलेज प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर व एमपीएस साइंस कॉलेज प्राचार्य डॉ शफीक आलम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें