देना बैंक उपलब्ध करायेगा 24 घंटे बैंकिंग : जेडएमविज्ञापन की खबर, बिजनेस पेज – शेरपुर में बहुत जल्द खुलेगी देना बैंक की दूसरी शाखासंवाददाता, मुजफ्फरपुर : देना बैंक अपने ग्राहकों को बहुत जल्द 24 घंटे सातों दिन बैंकिंग सेवा मुहैया करायेगा. 24 घंटे बैंकिंग को लेकर ई-लॉबी व ई-स्मार्ट सेवा शुरू करेगा. जिसमें कैश डिपोजिट मशीन, ऑटोमेटिक पासबुक अपडेट मशीन, चेक डिपोजिट मशीन, एटीएम आदि की सुविधा रहेगी. यहां ग्राहक खुद से बैंकिंग सेवा का लाभ उठाएंगे और समय की बचत होगी. उक्त बातें देना बैंक के अंचल प्रबंधक (जेडएम) एमएल रोहिल्ला ने कहीं. बुधवार को वे देना बैंक मुजफ्फरपुर शाखा (अखाड़ाघाट रोड) में शाखा के 16वीं वर्षगांठ पर आयोजित ग्राहक मिलन समारोह को संबाेधित कर रहे थे. उन्होंने बताया की बहुत जल्द बैंक की दूसरी शाखा शेरपुर में खुलेगी. इसके लिए बैंक प्रबंधन की पहल जारी है. मौके पर ग्राहकों ने ग्राहक सेवा को और बेहतर करने को लेकर सुझाव दिये. इस पर जेडएम ने उन्हें अश्वस्त किया की उनके सुझाव पर अमल करते हुए उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने की बात कही. मौके पर एलआइसी के अधिकारी सहित शाखा के समीर कुमार, आभाष प्रसाद, राजेश राजू, संजय कुमार, श्वेता कुमारी, निधि कुमारी, बैधनाथ भारती, राजेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्राहक बंधु मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
देना बैंक उपलब्ध करायेगा 24 घंटे बैंकिंग : जेडएम
देना बैंक उपलब्ध करायेगा 24 घंटे बैंकिंग : जेडएमविज्ञापन की खबर, बिजनेस पेज – शेरपुर में बहुत जल्द खुलेगी देना बैंक की दूसरी शाखासंवाददाता, मुजफ्फरपुर : देना बैंक अपने ग्राहकों को बहुत जल्द 24 घंटे सातों दिन बैंकिंग सेवा मुहैया करायेगा. 24 घंटे बैंकिंग को लेकर ई-लॉबी व ई-स्मार्ट सेवा शुरू करेगा. जिसमें कैश डिपोजिट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement