थर्मल परिसर में आग से अफराफरीप्रतिनिधि, कांटी थर्मल पावर परिसर में निर्माणाधीन एनटीपीसी की यूनिट के पास सोमवार को तीन बजे दिन में आग लग गयी. इससे अफरातफरी मच गयी. फायर ब्रिगेड की टीम को भी आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी. करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान एहतियातन सेंट्रल ग्रिड की आपूर्ति बंद कर दी. बताया जाता है कि परिसर में काफी झार-झंखाड़ है. ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार के टकराने से उठी चिंगारी से नीचे आग लग गयी. देखते ही देखते वह धू-धूकर जलने लगा. धुंआ का गुबार उठता देख सीआइएसएफ के जवानों ने अधिकारियों को सूचना दी. तब सेंट्रल ग्रिड की आपूर्ति बंद कर दी गयी. इस बीत धुंए का गुबार फैल गया. परिसर के लोगों में बेचैनी फैल गयी. प्लांट के फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग विकराल रूप लेता गया. तब आसपास के पांच फायर ब्रिगेड वहां बुलाया गया. तब आग पर काबू पाया जा सका. हादसे में दो की मौतप्रतिनिधि, कांटी/पानापुरएनएच 28 पर सोमवार की शाम कांटी थाना क्षेत्र के किशुनगर में टैंकर से कुचलकर नाना व नतिनी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. उनकी पहचान करजा थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर निवासी मो नसीर (65) व सुहाना परवीन (11) के रूप में की गयी. हादसे के बाद भाग रहे टैंकर को लोगों ने खदेड़कर घेर लिया. चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.बताया जाता है कि नसीर अपने समधी प्रसाद गांव निवासी तौहीद आलम के पिता के चालीसवें में शरीक होने सुहाना के साथ जा रहे थे. इसी क्रम में एनएच पार करने के क्रम में कांटी से मोतीपुर की ओर जा रहे टैंकर ने उन्हें रौंद दिया. भाग रहे तेल टैंकर को पखनाहा के समीप लोगों ने पकड़ लिया. घटना की सूचना पाकर पहुंचे मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने शव को रख एनएच जाम कर दिया. इससे दोनों ओर काफी दूर तक गाड़ियों की कतार लग गयी. इस बीच पहुंचे विधायक मुन्ना यादव ने समझा-बुझाकर जाम हटाया. दोनों मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार पारिवारिक लाभ व तीन-तीन हजार कबीर अंत्येष्टि की राशि दी गयी. ओपी अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने शव को पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया. कांटी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नसीम अहमद भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
थर्मल परिसर में आग से अफराफरी
थर्मल परिसर में आग से अफराफरीप्रतिनिधि, कांटी थर्मल पावर परिसर में निर्माणाधीन एनटीपीसी की यूनिट के पास सोमवार को तीन बजे दिन में आग लग गयी. इससे अफरातफरी मच गयी. फायर ब्रिगेड की टीम को भी आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी. करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान एहतियातन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement