बीडीओ ने की समीक्षा बैठकमुरौल. प्रखंड कार्यालय में शनिवार को इंदिरा आवास सचिव, सहायक व विकास मित्र के साथ बीडीओ राहुल कुमार ने समीक्षा बैठक की. इसमें बीडीओ ने इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त की राशि के लिए मकानों की जांच करने का निर्देश दिया. वहीं पहली किस्त की राशि लेकर मकान नहीं बनाने वालों के खिलाफ निलामवाद के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. मुरौल. समस्तीपुर पुलिस ने शनिवार को सकरा पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के मालपुर अग्रैल के रामपुलिस महतो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि रंजन कुमार ने लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी मामले में कॉल डिटेल्स के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. मुरौल. तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली के आधा दर्जन छात्र-छात्राएं 13 दिसंबर को शोध के लिए विदेश जाएंगे. महाविद्यालय के पौधा रोग विशेषज्ञ डॉ विरेंद्र कुमार ने बताया कि ब्रेच परियोजना के अंतर्गत स्नातक अंतिम सेमेस्टर की छात्रा निधी कुमारी व विजय इटली के युनिवर्सीटी आॅफ मिलान व तीन छात्र रुद्राणी गजराज, शारदा भारती व टॉनी कुमार को युनिवर्सीटी आॅफ हिलंसीकी फिललैंड में पांच माह के लिए शोध कार्य के लिए 13 को रवाना होंगे. वहीं इसी परियोजना तहत समन्वयक डॉ विरेंद्र कुमार जनवारी 2016 एक माह के लिए युनिवर्सीटी ऑफ मेड्रीड स्पेन में विषाणु जनित पौधों के रोग की पहचान के लिए नयी तकनीक के शोध कार्य के लिए जाएंगे. मौके पर प्राचार्य डॉ डीकेएन पाठक, वार्डेन डॉ देवेंद्र सिंह, शौक्षणिक प्रभारी डॉ एलएन सिंह, डॉ एसएस प्रसाद, डॉ पीपी सिंह आदि ने शुभकामना दी. उवि से कंप्यूटर की चोरीमुरौल. सकरा थाना क्षेत्र के गिरिंद्र नारायण उवि चंदनपट्टी में शुक्रवार की रात ताला तोड़कर दो माॅनिटर, पांच यूपीएस, छह सीपीयू व तार की चोरी कर ली गई. इस संबंध में एचएम सुरेश प्रसाद ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
Advertisement
बीडीओ ने की समीक्षा बैठक
बीडीओ ने की समीक्षा बैठकमुरौल. प्रखंड कार्यालय में शनिवार को इंदिरा आवास सचिव, सहायक व विकास मित्र के साथ बीडीओ राहुल कुमार ने समीक्षा बैठक की. इसमें बीडीओ ने इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त की राशि के लिए मकानों की जांच करने का निर्देश दिया. वहीं पहली किस्त की राशि लेकर मकान नहीं बनाने वालों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement