हेलमेट पहनने से बिगड़ जाता है हेयर स्टाइलफोटो : दीपक 47 व 51 से 56 तक- सड़क पर ऑटो व निजी वाहनों की पार्किंग जारी- रोड पर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने का क्रम जारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर युवती : किस चीज की चेकिंग चल रही है. पदाधिकारी : स्कूटी चला रही हैं तो हेलमेट क्यों नहीं पहना? युवती : हेलमेट पहनने से हेयर स्टाइल खराब हो जाता है. पदाधिकारी : पहली गलती है तो 100 रुपये का जुर्माना है और हेलमेट पहनने की आदत डाल लीजिए नहीं तो दोबारा पकड़े जाने पर अधिक जुर्माना होगा. यह वाकया कलमबाग चौक का है जहां एमवीआइ संजय कुमार टाइगर बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग व बिना लाइसेंस के दोपहिया वाहनों की जांच कर रहे थे. इस क्रम में स्कूटी सवार युवती को पकड़ा तो वह पदाधिकारी व तैनात महिला सिपाही से उलझ पड़ी. इतने में वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी. मामले को बढ़ता देख फौरन युवती का चालान किया और वहां से जाने को कहा. युवती का कहना था कि एक-एक सवार को पकड़ें जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना है. एक युवती ने कहा कि मेरा घर पास में है, वह घर से हेलमेट लेकर आयी और फिर गयी. इस पर पदाधिकारी ने कहा पहले आप अपनी गलती सुधारें, हर एक को रोक कर पूरा शहर का आवागमन बाधित नहीं किया जा सकता है. स्पेशल ड्राइव में 129 को ऑन स्पॉट जुर्मानाराज्य परिवहन आयुक्त के निर्देश पर चलाये गये स्पेशल ड्राइव के तहत शनिवार को बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग व बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर ऑन स्पाॅट 129 लोगों से 29,900 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं 71 लोगों का चालान काट कर कार्यालय में कागजात के साथ बुलाया गया. इसमें कलमबाग चौक पर एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, जूरन छपरा चौक पर इंफोरसमेंट विकास कुमार, लक्ष्मी चौक पर महेंद्र सिंह, कंपनीबाग चौक पर एचपी गुप्ता व मोतीझील-कल्याणी में रामाशंकर सिंह ने वाहनों की जांच की.सुप्रीम कोर्ट के कमेटी के निर्देश पर राज्य परिवहन आयुक्त का आदेश : 11 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सख्ती से अभियान चलाने को कहा है. इसमें 11 से 13 दिसंबर तक बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग, बिना लाइसेंस की जांच, 14 से 20 दिसंबर तक ओवरलोडिंग जांच, 21 से 25 दिसंबर तक प्रदूषण व फिटनेस प्रमाण पत्र की सघन जांच. जांच के बावजूद ट्रिपल लोडिंग जारी (फोटो : माधव)एक ओर शहर में अभियान चल रहा था तो वहीं दूसरी ओर शहर में कई जगहों पर बाइक पर ट्रिपल सवार बेरोकटोक घूमते रहे. मानों इन्हें किसी का कोई डर भय नहीं था. कम उम्र के युवक ट्रिपल लोड चलने के साथ बेतरतीब तरीके से गाड़ी चलाते हैं. अगर सड़क पर कोई युवती दिख जाये तो स्टाइल मारने में गाड़ी की स्पीड और बढ़ा देते हैं. चेहरा व वाहन देखकर जांच का आरोपवाहन चेकिंग के दौरान आमलोगों का कहना था कि जांच पदाधिकारी चेकिंग में भेदभाव कर रहे हैं. बुलेट सवार व सफेदपोश को जांच के लिए नहीं रोका जा रहा है. ग्रामीण वेशभूषा के लोगों की ही अधिक जांच हो रही है. इनका कहना था कि सभी वाहनों को रोका जाये. रोड पर पार्किंग से बाज नहीं आ रहे लोग (फोटो : माधव)ऑटो चालकों के साथ आम लोग भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. वह सड़कों पर बाइक व कार की पार्किंग करना नहीं छोड़ रहे हैं जो ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ी बाधा है. सरैयागंज टावर, जवाहर लाल रोड, डीएम आवास मोड़, जूरन छपरा, मोतीझील मार्केट, जवाहर लाल रोड, मोतीझील पुल, पंकज मार्केट रोड, कंपनीबाग रोड, इमली-चट्टी चौराहा, अघोरिया बाजार सहित तमाम प्रमुख सड़कों पर ऑटो के साथ निजी वाहनों की पार्किंग का सिलसिला जारी है.एनएच पर जाम का सिलसिला जारी है (फोटो : माधव)एनएच से सटे भगवानपुर, गोबरसही, जीरोमाइल, बैरिया गोलंबर, रामदयालु में बेतरतीब तरीके से ऑटो, बस, ट्रक सड़क पर खड़े रहते हैं. एनएच पर जाम का सिलसिला बदस्तूर जारी है. वहीं शनिवार को भगवानपुर से बीबीगंज तक एनएच पर एक ओर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, इसको लेकर एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही. इधर, माड़ीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माण कार्य हो रहा था, जिसमें एक बड़े ट्रक (मिक्सिंग मशीन) को सड़क पर खड़ा करके काम किया जा रहा था. इस कारण वहां दोपहर में करीब एक घंटा के लिए जाम की स्थिति बनी रही.
BREAKING NEWS
Advertisement
हेलमेट पहनने से बिगड़ जाता है हेयर स्टाइल
हेलमेट पहनने से बिगड़ जाता है हेयर स्टाइलफोटो : दीपक 47 व 51 से 56 तक- सड़क पर ऑटो व निजी वाहनों की पार्किंग जारी- रोड पर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने का क्रम जारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर युवती : किस चीज की चेकिंग चल रही है. पदाधिकारी : स्कूटी चला रही हैं तो हेलमेट क्यों नहीं पहना? युवती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement