खुद हटाएं अतिक्रमण नहीं तो जबरन हटायेगा प्रशासनफोटो : माधव 8 नंबर कमिश्नर ने ट्रैफिक व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ फिर किया मंथन- अतिक्रमण हटाने में कोताही बरतने वाले अफसर पर होगी कार्रवाई – पांच दिसंबर की बैठक में लिये गये निर्णय की हुई समीक्षा- अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आम लोग एसडीओ कोर्ट में कर सकते हैं अपील – अतिक्रमण करने वालों को प्रतिदिन एक हजार जुर्माना या छह माह तक की सजा- चौपहिया मालवाहक को एक रूट में ही जाने-आने की इजाजतउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद की अध्यक्षता में हुई दूसरी बैठक में अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. आयुक्त ने बैठक में हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि अब कोई व्यक्ति अतिक्रमण खड़ा करता है तो इसके खिलाफ एसडीओ कोर्ट में आम लोग केस दर्ज करा सकते हैं. ऐसे मामलों में अविलंब संज्ञान लिया जायेगा. अगर अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण एक बहुत बड़ा मसला है इसके विरुद्ध कार्रवाई करना प्रशासन की बाध्यता हो गयी है. आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में आइजी पारसनाथ, डीआइजी पीके श्रीवास्तव, डीएम धर्मेंद्र सिंह, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र, नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन नगर विधायक सुरेश शर्मा, मोटर फेडरेशन के उदय शंकर प्रसाद सिंह, व्यवसायी संघ के राजेश कुमार, धर्मनाथ प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, केपी पप्पू, ऑटो संघ के एआर अन्नु सहित मौजूद थे. अतिक्रमण किया तो छह माह की कैदअतिक्रमण हटाओ अभियान में सभी संघ के प्रतिनिधियों को सहयोग करने की अपील की गयी. आयुक्त ने प्रतिनिधियों से कहा कि बेहतर ये होगा कि अतिक्रमणकारियों को हटाने में संघ स्वयं आगे आयें. सड़क व चौक-चौराहों पर अतिक्रमण करने वालों को पहले नोटिस दिया जायेगा. निर्धारित अवधि के बाद अगर अतिक्रमण नहीं हटता है तो धारा 188 के तहत छह माह की सजा व एक हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना किया जायेगा. एक मार्ग पर मालवाहक वाहन को इंट्रीछोटे मालवाहक वाहन को नो इंट्री में शहर में प्रवेश के लिए एक मार्ग होगा. वाहन 12 बजे दिन से अखाड़ाघाट बांध रोड होते हुए बनारस बैंक चौक से सीधे गोला रोड में प्रवेश करेंगे. दरअसल आयुक्त ने पिछली बैठक में सभी प्रकार के छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर नो इंट्री में प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन व्यवसायियों की मांग, नगर विधायक व मोटर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष के आग्रह पर नो इंट्री में एक मार्ग में आवागमन की छूट दी गयी है. हालांकि अखाड़ाघाट बांध वाले मार्ग के अवलोकन के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा. खुद हटाएं अतिक्रमण, नहीं तो चलेगा प्रशासन का डंडाआयुक्त ने एसएसपी को अतिक्रमण मुक्त क्षेत्रों का खुद निरीक्षण करने को कहा. आयुक्त ने कहा कि अगर अतिक्रमण करने वाले प्रशासन की बात नहीं मानेंगे तो प्रशासन अपने हिसाब से अतिक्रमण हटा देगा. फिलहाल अतिक्रमण खुद से हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी गयी है. व्यवसायी खुद खाली कराएं फ्लैंक व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों से एक-एक अतिक्रमण स्थलों की सूची मांगी गयी. प्रतिनिधियों ने अखाड़ाघाट से टावर चौक, स्वराज होटल पेट्रोल पंप से छाता बाजार, अंडीगोला रोड, गरीबनाथ रोड से छाता बाजार चौक, गांधी चौक से बनारस बैंक चौक तक अतिक्रमण हटाने की बात कही. आयुक्त ने व्यवसायी संघ को शहरी क्षेत्र के सभी क्षेत्र के फ्लैंक को खाली कराने का प्रयास करने को कहा. बनेगी ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटीट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए जल्द ही ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी का गठन होगा. आइजी ने इस संबंध में सुझाव देते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारी के साथ कुछ सदस्य इसमें शामिल होंगे. नये साल में यातायात व्यवस्था को इस एडवाइजरी कमेटी के हवाले कर दिया जायेगा. इसके बाद कमेटी सुझाव के अनुसार ही ट्रैफिक व्यवस्था चलायी जायेगी. ट्रैफिक सुधार के बाद स्मार्ट सिटी पर होगा मंथनट्रैफिक सुधार के बाद स्मार्ट सिटी व शहर के सौंदर्यीकरण पर विचार-विमर्श होगा. शहर को आइडियल कैसे बनाया जाये, इस पर गंभीरता से प्लान तैयार किया जायेगा. सहयोग करने वाले गणतंत्र दिवस पर होंगे पुरस्कृत ट्रैफिक सुधार व्यवस्था में सुधार में सहयोग करने वालों को गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. पांच ऑटो चालक, पांच ऑटो व्यवस्थापक, पांच दुकानदार, व्यवसायी संघ को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायेगा.::: बॉक्स :::जिम्मेदारी का निर्वहन करें नागरिकट्रैफिक व्यवस्था व शहर की स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए कमिश्नर ने आम लोगों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि अधिकार की मांग करने के साथ यह भी जरूरी है कि हम एक सही नागरिक की तरह जिम्मेवारी का निर्वहन करें. विशेष रूप से व्यवसायी प्रतिनिधियों व समाज के अन्य गणमान्य लोगों की यह जिम्मेवारी बनती है कि वे लोगों के इसके लिए जागरूक करें.
BREAKING NEWS
Advertisement
खुद हटाएं अतक्रिमण नहीं तो जबरन हटायेगा प्रशासन
खुद हटाएं अतिक्रमण नहीं तो जबरन हटायेगा प्रशासनफोटो : माधव 8 नंबर कमिश्नर ने ट्रैफिक व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ फिर किया मंथन- अतिक्रमण हटाने में कोताही बरतने वाले अफसर पर होगी कार्रवाई – पांच दिसंबर की बैठक में लिये गये निर्णय की हुई समीक्षा- अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आम लोग एसडीओ कोर्ट में कर सकते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement