मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि प्रशासन छात्र संघ चुनाव कराने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके तहत अगले कुछ दिनों में राजभवन को मांगी गयी संचिकाएं उपलब्ध करा दी जायेगी. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. मामला प्रारूप कमेटी की बैठक की प्रोसिडिंग को लेकर फंसा था.
इसमें कुल तेरह सदस्य शामिल हैं. लेकिन सदस्याें के रुचि नहीं लेने के कारण दो बार बैठक को स्थगित करना पड़ा. तीसरी बार तिथि तय होने पर महज तीन सदस्य की बैठक में आये. विवि प्रशासन ने उन्हीं तीन सदस्यों के निर्णय की कॉपी राजभवन भेजने का फैसला लिया है. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रोसिडिंग की कॉपी के साथ-साथ राजभवन को वास्तविक स्थिति से भी अवगत कराया जायेगा.
गौरतलब है कि राजभवन ने विवि प्रशासन से लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट, सीनेट में इसके आधार पर चुनाव कराने संबंधि प्रोसिडिंग की कॉपी, सीनेट की ओर से प्रारूप तय करने के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट व छात्र संघ चुनाव के पुराने रेगुलेशन में बदलाव की कॉपी मांगी थी.
वीसी से मिले छात्र प्रतिनिधि
शुक्रवार को छात्र संगठनों के प्रतिनिधि कुलपति डॉ पंडित पलांडे से इस मामले में मिले. उन्होंने राजभवन से मांगी गयी सूचनाएं भेजे जाने पर सवाल उठाये. उनका कहना था कि छात्र संघ चुनाव नहीं होने के कारण छात्र हितों की अनदेखी हो रही है. बिना छात्रों को विश्वास में लिये ही विवि प्रशासन शैक्षणिक मामलों में निर्णय ले लेता है. छात्र संघ चुनाव होने के बाद इस पर रोक लगेगी. मौके पर मौजूद अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को आश्वासन दिया कि शनिवार तक मांगी गयी सूचनाएं राजभवन काे भेज दी जायेगी.
प्रतिनिधिमंडल में छात्र लोजपा के विवि अध्यक्ष गोल्डेन सिंह, जिलाध्यक्ष अमरनाथ सिंह, छात्र रालोसपा में विवि अध्यक्ष पिंटू सिंह, जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, छात्र राजद के विवि अध्यक्ष दीपक ठाकुर, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष कुंदन शांडिल्य, छात्र हम के संकेत मिश्रा सहित अन्य छात्र नेता शामिल थे.