15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेतावनी के बाद 44 पैक्सों ने लौटायी राशि, सात पर होगी प्राथमिकी

चेतावनी के बाद 44 पैक्सों ने लौटायी राशि, सात पर होगी प्राथमिकी किसी ने लौटायी पूरी राशि तो किसी ने जमा करायी आधी सबसे अधिक मामला मोतीपुर प्रखंड के पैक्सों का सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक करायेगा बकाया रखने वालों पर एफआइआरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी राशि रखने के आरोपित पैक्सों ने प्राथमिकी की चेतावनी मिलने के बाद […]

चेतावनी के बाद 44 पैक्सों ने लौटायी राशि, सात पर होगी प्राथमिकी किसी ने लौटायी पूरी राशि तो किसी ने जमा करायी आधी सबसे अधिक मामला मोतीपुर प्रखंड के पैक्सों का सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक करायेगा बकाया रखने वालों पर एफआइआरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी राशि रखने के आरोपित पैक्सों ने प्राथमिकी की चेतावनी मिलने के बाद पैसा लौटा दिया है. अधिकांश पैक्सों ने पैसा लौटा दिया है. इनमें कुछ ने पूर्ण रूप से अपना हिसाब-किताब फाइनल कर दिया है. जबकि ज्यादा पैक्सों ने आंशिक रूप से ही पैसा जमा किया है. वहीं सात पैक्सों ने पैसा जमा नहीं कराया है. सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक इन पैक्सों पर प्राथमिकी दर्ज करने का फैसला लिया है. बैंक के प्रबंध निदेशक जवाहर प्रसाद ने बताया कि आंशिक रूप से पैसा जमा करने वाले पैक्स के अध्यक्षों ने अंडर टेकिंग दिया है. एक सप्ताह का समय मांगा है. जिन पैक्सों ने पैसा नहीं लौटाया है उनमें सबसे अधिक मामला मोतीपुर प्रखंड का है. मोतीपुर प्रखंड के पकड़ी पैक्स, बरियारपुर दक्षिणी, बरूराज पूर्वी, मंगुराहा ताजपुर शामिल हैं. इसके बाद कांटी प्रखंड के पैगंबरपुर कोल्हुआ, सकरा प्रखंड के ईटहां रसूलनगर और साहेबगंज प्रखंड का वासुदेवपुर सराय शामिल हैं. इन पैक्सों पर करीब 40 लाख रुपये बकाया है. जानकारी हो कि 51 पैक्सों पर कैश क्रेडिट लिमिट का बकाया था. काफी दिनों से इन पैक्स अध्यक्षों को सरकारी राशि जमा करने के लिए कहा जा रहा था. लेकिन, किसी ने पैसा नहीं लौटाया. जब प्राथमिकी की बात हुई तब अध्यक्षों ने पैसा लौटाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें