मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के सिपाहपुर गांव में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद मारपीट का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार की शाम उस समय हुई जब लड़की अपने घर में अकेली थी. इसी बीच पीड़िता की मां के घर पहुंचने व शोर मचाने पर आरोपित ने दोनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. उन्हें एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. इस मामले में पीड़िता की मां ने शनिवार को अहियापुर पुलिस को बयान दर्ज कराया है.
उसने पुत्री का जबरन मुंह गमछा से बांध कर दुराचार करने लगा. इसी दौरान वह घर पर पहुंची तो शमीम ने मां व बेटी दोनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. शोर मचाने पर वह मौके से फरार हो गया. इसके बाद उसकी पुत्री ने रो-रो कर सारी घटना की जानकारी दी. घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी गयी. इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए पंचायत भी की गयी. लेकिन आरोपित के नहीं आने पर मामला नहीं सुलझा.