21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर गिट‍्टी-बालू रखने वालों पर आज से जुर्माना

सड़क पर गिट‍्टी-बालू रखने वालों पर आज से जुर्मानाफोटो माधव- डीएम ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा- आज से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान- सड़क पर सब्जी बेचने पर रोक – 67 जगहों पर बालू व गिट‍्टीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरयातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीएम ने अधिकारियों को अलग-अलग टास्क दिया है. […]

सड़क पर गिट‍्टी-बालू रखने वालों पर आज से जुर्मानाफोटो माधव- डीएम ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा- आज से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान- सड़क पर सब्जी बेचने पर रोक – 67 जगहों पर बालू व गिट‍्टीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरयातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीएम ने अधिकारियों को अलग-अलग टास्क दिया है. कार्यालय कक्ष में गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में डीएम ने अब तक हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. शहर में सड़कों पर सब्जी मंडी व सड़क का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे दुकानदारों का सामान जब्त कर जुर्माना लगाया जाये. सब्जी दुकानदारों के लिए स्थायी मंडी बनाने के लिए एसडीओ पूर्वी व निगम के सिटी के मैनेजर को स्थान चयन करने का निर्देश दिया. शहर में अवैध रूप से सड़कों पर रखे गिट‍्टी-बालू व अन्य सामान के कारण आ रही समस्या के निजात के लिए गिट‍्टी-बालू रखने वालों पर सख्ती बरतने को कहा गया. शुक्रवार से अभियान चलाकर इन सामान को जब्त करने के साथ जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है. एनएचएआइ के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एनएच से बिजली पोल हटाने का काम तेजी से चल रहा है. डीएम ने दो दिनों के अंदर सभी पोलों को हर हाल में हटा लेने का निर्देश दिया. ऑटो संघ की ओर से बताया गया कि बैरिया गोलंबर के समीप का ऑटो स्टैंड खाली कर दिया गया, समतलीकरण हो रहा है. इस पर डीएम ने सिटी मैनेजर व एसडीओ पूर्वी को जीरोमाइल, स्टेशन रोड व जेल चौक के ऑटो स्टैंड को जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, डीटीओ जय प्रकाश नारायण, टाउन डीएसपी आशीष आनंद, मोटर फेडरेशन, चैंबर ऑफ कॉमर्स, ऑटो संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे.आज से हटेगा अतिक्रमणसरैयागंज से जीरोमाइल तक अतिक्रमण शुक्रवार से हटाया जायेगा. एसडीओ व सिटी मैनेजर को दल बल के साथ अतिक्रमण हटवाने को कहा गया है. लक्ष्मी चौक से ब्रह्मपुरा तक लगने वाली सब्जी मंडी सड़क से पीछे जायेगी.टावर पर जेब्रा क्रॉसिंगसरैयागंज टावर के चारों ओर 25 फीट पहले जेब्रा क्रॉसिंग बनाया जायेगा. वाहन ट्रैफिक जवान के इशारे पर इस जेब्रा क्रॉसिंग के पहले रूकेंगे. इससे पैदल यात्रियों को सुविधा होगी. वह जेब्रा क्रॉसिंग होते हुए सुरक्षित सड़क पार करेंगे.आज से होगी कार्रवाई- सड़क पर गिट‍्टी-बालू रखने वाले का सामान होगा जब्त, लगेगा जुर्माना.- जीरोमाइल से सरैयागंज टावर तक हटाया जायेगा अतिक्रमण. – पकड़े जायेंगे आवारा पशु.- सड़क पर सब्जी बेचने वालों का सामान होगा जब्त.- अतिक्रमण हटाने में बाधा डालने वालों पर होगी एफआइआर. – मुख्य सड़कों से बिजली पोल हटाने के लिए दो दिनों का अल्टीमेटम.- हर हाल में सुबह आठ बजे से पहले उठे कूड़ा.- आठ बजे के बाद मुख्य सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों पर होगा जुर्माना.- स्टेशन रोड, जीरोमाइल व जेल चौक के टेंपो स्टैंड होंगे अतिक्रमण मुक्त.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें