मुजफ्फरपुर: कांटे की टक्कर के बीच नागेश्वर राय तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति (तिमुल) के अध्यक्ष चुने गये हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र राय को 44 मतों से पराजित किया. नागेश्वर राय ने 213 वोट हासिल किये जबकि, वीरेंद्र राय को 169 वोट मिले.
इस पद के लिए शुक्रवार को अनुमंडल अधिकारी पश्चिमी के कार्यालय में मतदान हुआ. सुबह सात बजे से ढाई बजे तक मतदान हुआ. तीन बजे मतगणना शुरू हुई व देर शाम परिणाम घोषित कर दिया गया.
निर्वाचन पदाधिकारी नुरुल हक शिवानी ने विजयी उम्मीदवार नागेश्वर राय को प्रमाण पत्र सौंपा. परिणाम घोषित होने के बाद श्री राय के खेमे में जश्न का माहौल है. उनके अहियापुर स्थित आवास पर समर्थकों की भीड़ लगी रही. उन्होंने अपनी जीत को समिति सदस्यों व किसानों की जीत बताया है. वहीं, वीरेंद्र राय ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. मतदान के दौरान मतदाताओं ने सतर्कता बरती. 382 वोट डाले गये. सभी मान्य हुए. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गयी.
किसानों का विकास प्राथमिकता
जीत के बाद नागेश्वर राय ने कहा, तिमुल व दुग्ध उत्पादक किसानों का विकास हमारी प्राथमिकता है. उनकी खुशहाली के लिए काम करेंगे. तिमुल के प्रबंध निदेशक विजय कुमार ने नये अध्यक्ष को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वे जल्द पदभार ग्रहण करेंगे. तिमुल के पूर्व अध्यक्ष राम संजीवन प्रसाद यादव ने भी नागेश्वर राय को जीत पर बधाई दी.