मुजफ्फरपुर: बिजली बिल को लेकर दूसरे दिन भी हंगामा हुआ. सरैयागंज बिजली कार्यालय में उपभोक्ता ने गलत बिजली बिल को लेकर निजी कंपनी के विरोध में प्रदर्शन किया.
बीजेपी व्यवसाय मंच की ओर से हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि बिजली बिल वितरण के दौरान मोबाइल नंबर व हस्ताक्षर की मांग की जाती है. विरोध करने वालों में विक्रमादित्य कुमार, रंजीत पांडेय, नितीश कुमार, ऋषिकेश राज, दीपक प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार चौरसिया, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे. एरिया मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि सभी समस्याओं का जल्द निदान किया जायेगा. उन्होंने सहयोग करने की अपील की.
बिल सुधार के लिए एसएमएस. जिन लोगों के बिल में गड़बड़ी है, बिल सुधार के लिए एसेल कंपनी के अधिकारियों ने ग्राहकों को एसएमएस से जानकारी देने का निर्णय लिया है. उनको बिल सुधार कर हाथों हाथ दूसरा बिल उपलब्ध कराया जायेगा. इधर उपभोक्ता को सुविधा देने के लिए हेल्पलाइन नंबर- 18602330000 पर कॉल कर मोबाइल नंबर व इ मेल आइडी नंबर रजिस्टर कराने को कहागया है. कंपनी के पीआरओ रोहन दूबे ने बताया कि ग्रामीण बैंक, वसुधा केंद्र, ऑक्सीजन कार्ड एवं एयर टेल मनी से कंपनी का टाई अप नही है. इस माध्यम से बिल जमा करने पर कंपनी जिमेवारी नही लेगी.