14 व 15 दिसंबर को होगा युवा महोत्सव- 13 तक सामान्य प्रशाखा में प्रतिभागी करा सकते हैं पंजीकरण- प्रथम विजेता भाग लेंगे राज्य युवा महोत्सव में संवाददाता, मुजफ्फरपुर : 14 व 15 दिसंबर को युवा महोत्सव का आयोजन होना है. इसको लेकर बुधवार को डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने बैठक की, जिसमें कहा गया कि नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में महोत्सव का आयोजन होगा. इसमें विभिन्न विधा के कलाओं के लिए आवश्यकतानुसार निर्णायक मंडल का गठन किया जायेगा. डीपीआरओ नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया की इसके लिए नौ विधाओं के लिए कलाकार, कला संस्थान का चयन प्रतियाेगिता के आधार पर किया जाता है. इसमें से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देकर जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत पदाधिकारी के नेतृत्व में इन्हें राज्य युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए भेजा जाता है. इस महोत्सव में एकल शास्त्रीय गीत, एक शास्त्रीय नृत्य, समूह लोक गीत, समूह गीत, एकांकी वाद्य वादन में हारमोनियम, तबला, गिटार, वीणा, सरोद वादन की प्रतियोगिता कराई जाती है. चाझुष कला में हस्तशिल्प, मूर्तिकला, छायांकन, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. 18 से 35 वर्ष के प्रतिभागी इसमें भाग ले सकते है. प्रतिभागियों का पंजीकरण सामान्य प्रशाखा में 13 दिसंबर तक किया जायेगा. आयोजन के संबंध में विशेष जानकारी प्रतिभागी सामान्य प्रशाखा से प्राप्त कर सकते है.
BREAKING NEWS
Advertisement
14 व 15 दिसंबर को होगा युवा महोत्सव
14 व 15 दिसंबर को होगा युवा महोत्सव- 13 तक सामान्य प्रशाखा में प्रतिभागी करा सकते हैं पंजीकरण- प्रथम विजेता भाग लेंगे राज्य युवा महोत्सव में संवाददाता, मुजफ्फरपुर : 14 व 15 दिसंबर को युवा महोत्सव का आयोजन होना है. इसको लेकर बुधवार को डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने बैठक की, जिसमें कहा गया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement