21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान में आयी सुस्ती, ऑटो चालकों की बढ़ी मनमानी

अभियान में आयी सुस्ती, ऑटो चालकों की बढ़ी मनमानीफोटो दीपक 12-25, 32-41 व माधव 21 से 36 तकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने शहर में प्रत्येक दिन पांच स्थलों पर अभियान चलाने का निर्देश दिया था. लेकिन बुधवार को अभियान में सुस्ती आ गयी. परिवहन विभाग […]

अभियान में आयी सुस्ती, ऑटो चालकों की बढ़ी मनमानीफोटो दीपक 12-25, 32-41 व माधव 21 से 36 तकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने शहर में प्रत्येक दिन पांच स्थलों पर अभियान चलाने का निर्देश दिया था. लेकिन बुधवार को अभियान में सुस्ती आ गयी. परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के पटना जाने के कारण ऐसा हुआ है. अभियान में तैनात पुलिस पदाधिकारी की सुस्ती का असर साफ तौर पर पूरे शहर में दिखा. पिछले तीन दिनों से शहर में ट्रैफिक दौड़ रही थी, बुधवार काफी धीमी नजर आयी. कल्याणी, हरिसभा चौक, अघोरिया बाजार, जवार लाल रोड, इमली-चट‍्टी में ट्रैफिक बहुत धीमी थी व जाम की स्थिति भी थी. वहीं दूसरी ओर ऑटो चालकों की मनमानी और बढ़ गयी. वह सामान्य दिनों की भांति चौक-चौराहों पर ऑटो रोककर यात्री को चढ़ाते-उतारते नजर आये. ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में मोतीझील ओवरब्रिज, लक्ष्मी चौक, कंपनीबाग, कल्याणी अभियान चला. इसमें 11 वाहनों से ऑन स्पॉट 1900 रुपये जुर्माना वसूले गये. चार दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया. मनमानी करते रहे ऑटो चालकऑटो चालकों की नजर में ट्रैफिक पुलिस का कोई महत्व नहीं है. यही कारण है कि ऑटो चालक ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी करते हुए अपनी मनमानी करते हैं. बुधवार को सरैयागंज टावर, कंपनीबाग मोड़, डीएम आवास मोड़, जूरन छपरा, महेश बाबू चौक, इमली-चट‍्टी मोड़, माड़ीपुर व मोतीझील ओवरब्रिज, अघोरिया बाजार, सिकंदरपुर मोड़ सहित अन्य सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर टेंपो रोक कर यात्री को चढ़ा-उतार रहे थे. ट्रैफिक पुलिस के बार-बार कहने के बावजूद वह चौक से नहीं हट रहे थे. आमलोग भी चौक से हटने को तैयार नहींशहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में आम लोगों का सहयोग बहुत ही जरूरी है, लेकिन आम लोग भी मानने को तैयार नहीं है. वह चौक से कुछ दूरी पर ऑटो से उतरना व चढ़ना नहीं चाहते. वह भी चौक के मोड़ पर ऑटो पकड़ने के लिए खड़े रहते हैं. अगर आमलोग चौक से दूर खड़ा हो तो ऑटो चालकों को चौक से दूर होना पड़ेगा. लेकिन ऐसा हो नहीं हाे पा रहा है. बॉक्स दूसरी खबरप्रशासन का आदेश बेअसर, शहर में सरकारी बसों का प्रवेश जारी मुजफ्फरपुर : सरकारी बसों को शहर में प्रवेश को लेकर जारी डीएम का आदेश बेअसर दिख रहा है. इमलीचट‍्टी स्थिति सरकारी बस स्टैंड बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की बसें व अंडर टेकिंग बसें शहर होकर आ-जा रही हैं. सुबह नौ बजे के बाद शहर में इन बसों के आने-जाने पर रोक है. इस पर बीएसआरटीसी के डीपो प्रबंधक एमके चौरसिया ने बताया कि इसको लेकर वह डीएम से मिले. वहां अपनी समस्याएं रखीं. उन्होंने तत्काल निगम की बसों के परिचालन की अनुमति दी है. वहीं अंडर टेकिंग बसों के परिचालन पर डीपो प्रबंधक ने कहा कि उनका करार पटना में विभागीय स्तर पर हुआ है. उसके परिचालन पर यह रोक नहीं लग सकती है. डीटीओ ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने को लेकर जो निर्देश दिया गया है, उसका पालन सख्ती से किया जायेगा.बीएसआरटीसी पर करोड़ों राजस्व बकायाइमली-चट‍्टी स्थित बीएसआरटीसी खास महाल की जमीन पर अवस्थित है. परिवहन निगम 20 साल से अधिक समय से इस जमीन के माल गुजारी नहीं दे रहा है. इसके लिए खास महाल पदाधिकारी की ओर कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है. राशि का भुगतान नहीं करने पर लीज रद करने की बात भी कई बार कही जा चुकी है. प्रमंडलीय आयुक्त ने पूर्व के बैठक में भी सरकारी बस स्टैंड शहर से बाहर शिफ्ट करने के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें