पंचायत सचिव ने बाढ़ राहत के 17 लाख का किया गोलमालउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : गायघाट के बरूआरी पंचायत के पंचायत सचिव दिलीप पाठक पर बाढ़ राहत के 17 लाख 74 हजार रुपये गोलमाल करने का मामला सामने आया है. सीओ ने एडीएम को पत्र लिखकर बताया है कि बाढ़ राहत वर्ष 2014 के नकद अनुदान की 17.74 लाख नकद राशि वितरण करने बाद पंस दिलीप पाठक ने इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है. इनको उपयोगिता पत्र देने के लिए छह बार नोटिस किया जा चुका है. इधर, पंचायत सचिव बहुत दिनों बाद एक आवेदन दिया है जिसमें बताया है कि वे जरूरी काम से 30 जुलाई को मुजफ्फरपुर जा रहे थे, इस दौरान उनका बैग अपराधियों ने लूट लिया जिसमें 2.5 लाख रुपया व अन्य कागजात था. इसकी प्राथमिकी की प्रति भी आवेदन के साथ संलग्न किया है. सीओ ने मामले में दिशा निर्देश मांगा है. हालांकि एक सवाल उठता है कि पंचायत सचिव ने लूटपाट में जिस कागजात का जिक्र किया है अगर ये कागजात उपयोगिता प्रमाण पत्र ही है तो कोई भी सरकारी कागज तीन प्रति में तैयार होता है. इस स्थिति में उपयोगिता प्रमाण पत्र की कॉपी नहीं होने की बात कहना समझ से पड़े है.
Advertisement
पंचायत सचिव ने बाढ़ राहत के 17 लाख का किया गोलमाल
पंचायत सचिव ने बाढ़ राहत के 17 लाख का किया गोलमालउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : गायघाट के बरूआरी पंचायत के पंचायत सचिव दिलीप पाठक पर बाढ़ राहत के 17 लाख 74 हजार रुपये गोलमाल करने का मामला सामने आया है. सीओ ने एडीएम को पत्र लिखकर बताया है कि बाढ़ राहत वर्ष 2014 के नकद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement