लोकसेवा अधिकार में आये 3402आवेदन एक्सपायर – सबसे अधिक आवेदन सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाले पेंशन का – अठारह हजार आवेदन पेडिंग – विगत दो साल में आरटपीएस में किसी पदाधिकारी को नहीं लगा जुर्माना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरकार की योजनाओं व सुविधाओं को निश्चित समय अवधि में उपलब्ध कराने के लिए चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना लोकसेवा अधिकार (आरटीपीएस) जिले में कितना असरदार है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विभिन्न मामले के निष्पादन के लिए आरटीपीएस काउंटर पर जमा किये गये 3402 आवेदन एक्सपायर (समयपार) हो गया है. मतलब तय समयसीमा में आवेदन की नोटिस ही नहीं ली गयी है. आवेदक मामले के निष्पादन के लिए इंतजार करते रह गये. अब फिर से इनको आवेदन देना होगा. गौर करने वाली बात यह भी है कि एक्सपायर आवेदन में सबसे अधिक सामाजिक सुरक्षा योजना (पेंशन) के हैं. यही नहीं, पेंडिंग आवेदन की संख्या भी काफी है. मंगलवार (आठ दिसंबर) तक करीब अठारह हजार आवेदन लंबित हैं. इनमें सामाजिक सुरक्षा के 5564, जातीय, आवासीय समेत अन्य तरह के आवेदन 4228, भूमि सुधार व राजस्व के 3903 मामले लंबित हैं. आरटीपीएस का सबसे खास्ता हाल सबसे पश्चिमी अनुमंडल के प्रखंडों का है. इसका उदाहरण है कि सिर्फ पारू में 1133 आवेदन एक्सपायर हुए हैं.दो साल में नहीं लगा जुर्माना आरटीपीएस में आये आवेदन का समय पर निष्पादन नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी पर जुर्माना किया जाना है. इनको समयसीमा में आवेदन निष्पादन की जिम्मेदारी दी गयी है, लेकिन यह नियम-कानून कागज पर ही दिख रहा है. आमलोगों को अपील की जानकारी नहीं होने का फायदा पदाधिकारी व कर्मी उठाते हैं. अपील नहीं होने के कारण आवेदन के एक्सपायर होने के बाद भी जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है. इसका प्रमाण है कि दो साल के अंदर किसी भी अधिकारी व कर्मचारी पर निर्धारित सीमा में कार्य नहीं करने के आरोप में जुर्माना नहीं लगा है.प्रखंड साथ में विभागीय लंबित आवेदनप्रखंड समयपार सामाजिक सुरक्षा प्रमाण पत्र मीनापुर 00 478 533बोचहां 00 133 126औराई 00 444 413कटरा 00 247 305गायघाट 23 214 299बंदरा 00 93 136मुरौल 18 93 159मुशहरी 00 281 82सकरा 05 314 726साहेबगंज 151 522 256मोतीपुर 437 526 76पारू 1153 563 04सरैया 453 397 96मड़वन 341 126 279कांटी 199 281 260कुढ़नी 622 737 453
BREAKING NEWS
Advertisement
लोकसेवा अधिकार में आये 3402आवेदन एक्सपायर
लोकसेवा अधिकार में आये 3402आवेदन एक्सपायर – सबसे अधिक आवेदन सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाले पेंशन का – अठारह हजार आवेदन पेडिंग – विगत दो साल में आरटपीएस में किसी पदाधिकारी को नहीं लगा जुर्माना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरकार की योजनाओं व सुविधाओं को निश्चित समय अवधि में उपलब्ध कराने के लिए चलायी जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement