छह बीइओ का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण -नियोजन से संबंधित बैठक में अनुपस्थिति पर कार्रवाई -निगरानी जांच के लिए फोल्डर देने में कर रहे आनाकानी -सरकार व निगरानी में हो रही शिक्षा विभाग की फजीहत संवाददाता, मुजफ्फरपुर नियोजन से संबंधित बैठक में अनुपस्थित छह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का वेतन रोकते हुए डीइओ ने स्पष्टीकरण मांगा है. डीइओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में बोचहां, मड़वन, पारू, औराई-1, पोखरैरा व कांटी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनुपस्थित थे, साथ ही कोई रिपोर्ट भी नहीं दिए. डीइओ ने संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी है. निगरानी जांच में विभागीय स्तर पर लगातार लापरवाही बरते जाने के कारण शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की संभावनाओं को भी बल मिल रहा है. सरकार व निगरानी के स्तर से हो रही फजीहत के बाद जहां शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है, वहीं उनके मातहतों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही. निगरानी जांच में सहयोग के लिए बुलायी गयी नियोजन से संबंधित बैठक में ऐसी लापरवाही फिर दिखी, जबकि डीइओ ने सभी को बुलवाया था. रविवार को विद्या बिहार स्कूल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक थी. इसमें निगरानी जांच के लिए शिक्षक नियोजन से संबंधित सूचनाओं के साथ सभी को आना था. बैठक में छह बीइओ नहीं पहुंच सके. इसको गंभीरता से लेते हुए डीइओ ने सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अनदेखी की गयी है. खासकर निगरानी से संबंधित बैठक में अक्सर चार-छह बीइओ गायब ही रहते हैं. पिछले महीने डीपीओ स्थापना ने बैठक बुलाई तो उसमें भी यही हाल रहा. कई बीइओ ने अपने प्रतिनिधि भेजकर पल्ला झाड़ लिया. छह बीइओ न तो बैठक में खुद उपस्थित हुए, और न ही विभागीय स्तर पर मांगी गई रिपोर्ट प्रतिवेदित किया. डीपीओ ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियोें के साथ ही निगरानी ब्यूरो को भी दे दी थी. इसके बाद भी मनमानी दूर होती नहीं दिख रही. जबकि जिले के वरीय पदाधिकारियों पर जांच के लिए निगरानी को फोल्डर उपलब्ध कराने का दबाव लगातार बढ़ रहा है.
Advertisement
छह बीइओ का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण
छह बीइओ का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण -नियोजन से संबंधित बैठक में अनुपस्थिति पर कार्रवाई -निगरानी जांच के लिए फोल्डर देने में कर रहे आनाकानी -सरकार व निगरानी में हो रही शिक्षा विभाग की फजीहत संवाददाता, मुजफ्फरपुर नियोजन से संबंधित बैठक में अनुपस्थित छह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का वेतन रोकते हुए डीइओ ने स्पष्टीकरण मांगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement