कोहरा से लेट होने लगी ट्रेनें, पटाखा का इंतजाम नहींसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकोहरा को लेकर ट्रेन लेट होने लगी है. आलम यह है कि कोहरे को लेकर ट्रेन एक दिन बाद जंकशन पर पहुंच रही है. बावजूद रेलवे की ओर से कोहरा हटाने के लिये पटाखा का इंतजाम नहीं किया गया है. पटाखा का इस्तेमाल कोहरा कम करने के लिए किया जाता है. जिससे ट्रेनें लेट कम होती है. अभी कोहरा कम लग रही है तो कुछ ट्रेनें एक दिन बाद पहुंच रही है तो कुछ ट्रेनें आठ घंटा लेट होने लगी है. दिल्ली से मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचने वाली ट्रेनें लेट-लतीफी का शिकार होने लगी हैं. महज पांच दिन पहले तक तीन से चार घंटे देरी से चल रहीं ट्रेनें अब एक दिन बाद व आठ घंटे तक देरी से चल रहीं हैं. ट्रेनें लेट होने के कारण यात्री घंटों जंकशन पर बैठ कर इंतजार करते नजर आ रहे है. वहीं दिल्ली, मुबंई, कोलकाता से आने वाले यात्रियों का आलम यह है कि ट्रेन लेट जंकशन पर पहुंचने से दूर दराज गांव जाने वाले लोगों को प्लेटफॉर्म पर ही रात गुजारनी पड़ रही है. जनवरी में ट्रेनें दस से 13 घंटे लेट होगी रेलवे के जानकारों का माने तो ट्रेनों के लेट-लतीफी का यह सिलिसला फरवरी एंड तक यूं ही चलता रहेगा. जनवरी के दूसरे हफ्ते से दिल्ली वाली ट्रेनें दस से पन्द्रह घंटे विलंब से भी पहुंच सकती है. इसके अलावा कोहरा को लेकर कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया जाता है. रविवार को दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली ट्रेनों का हाल यह रहा कि स्वतंत्रता सेनानी एक दिन बाद पहुंची है. जबकि वैशाली सुपर फास्टे 4 घंटे विलंब से, बिहार संपर्क क्रांति छह घंटे, काठ गोदाम, पूर्वांचल एक्सप्रेस, सरयू जमुना एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस आदि आठ घंटे देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोहरा से लेट होने लगी ट्रेनें, पटाखा का इंतजाम नहीं
कोहरा से लेट होने लगी ट्रेनें, पटाखा का इंतजाम नहींसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकोहरा को लेकर ट्रेन लेट होने लगी है. आलम यह है कि कोहरे को लेकर ट्रेन एक दिन बाद जंकशन पर पहुंच रही है. बावजूद रेलवे की ओर से कोहरा हटाने के लिये पटाखा का इंतजाम नहीं किया गया है. पटाखा का इस्तेमाल कोहरा कम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement