मुजफ्फरपुर : यूजीसी ने आरडीएस कॉलेज को बारहवीं पंचवर्षीय योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 80 लाख रुपये की मंजूरी दी है.इसमें से 50 लाख रुपये कॉलेज में उपलब्ध प्रयोगशाला के विकास व छात्र कॉमन रूम के विकास पर खर्च किया जायेगा, जबकि शेष 30 लाख रुपये से विभिन्न विभागों के लिए किताबों व उपकरणों की खरीद की जायेगी. यह जानकारी प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी.
वे मंगलवार को कॉलेज को शिक्षा दिवस के अवसर पर राज्य सरकार से पुरस्कृत किये जाने के संबंध में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. कहा, कॉलेज को यह पुरस्कार इस वर्ष नैक मूल्यांकन में बी ग्रेड हासिल करने की उपलब्धि के लिए दिया गया है.
अब लक्ष्य कॉलेज को यूजीसी के सीपीइ (सेंटर फॉर पोटेंशियल एक्सीलेंस) में जगह दिलाना है. फिलहाल सूबे में कॉलेजों को राज्य सरकार की अनुशंसा पर सीपीइ में जगह मिली है.
यदि आरडीएस कॉलेज को इसमें जगह मिलती है, तो यह सूबे में पहली बार होगा, जब किसी कॉलेज को सीधे यूजीसी की अनुशंसा पर सीपीइ में जगह मिलेगी. इसके लिए फिलहाल जानकारियां जुटायी जा रही है. जल्द इसके लिए आवेदन किया जायेगा. मौके पर बुस्टा महासचिव सह राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह व पंकज कुमार मौजूद थे.