डीटीओ कार्यालय के प्रोग्रामर से मांगी पांच लाख रंगदारी – पैसे नहीं देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी – फोन करने वाले ने बिहारशरीफ पैसे पहुंचाने को कहा- ब्रह्मपुरा थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी- बिहारशरीफ पुलिस से साधा गया संपर्क संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीटीओ कार्यालय में प्रोग्रामर मो सारिक से बिहारशरीफ से फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं दिये जाने पर परिवार समेत जान से मारने की धमक दी गयी है. इस संबंध में सारिक ने ब्रह्मपुरा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने धमकी वाले फोन नंबर की छानबीन शुरू कर दी है. सारिक एमआइटी के पास के मोहल्ले में परिवार के साथ रहते हैं. सारिक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उनके मोबइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने गाली देते हुए रंगदारी देने की बात कही. उसने कहा कि अगर पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं देते हो तो परिवार के साथ जान से मार देंगे. उसने खुद को बिहारशरीफ से बोलने की बात कही. सारिक ने किसी की शरारत मान कर फोन काट दिया. इसके बाद रात्रि में एक बार फिर फोन आया और फिर से रंगदारी के पैसे देने की बात कही गयी. सारिफ ने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति रंगदारी ने पैसा बिहारशरीफ आकर देने की बात कही. शनिवार की सुबह सारिक ब्रह्मपुरा थाना पहुंचा और घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष ने धमकी वाले नंबर पर सारिक के मोबाइल से फोन लगाकर पूछा कि पैसे कहा देने हैं तो थानाध्यक्ष को भी बिहारशरीफ आकर पैसे पहुंचाने की बात कही. उसने यह भी कहा कि अगर पैसे नहीं दिये तो जान मार देंगे. प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार धमकी वाले फोन नंबर की जानकारी जुटाने में लगे हैं. साथ ही बिहारशरीफ के थाना से बात कर धमकी वाले फोन नंबर का लोकेशन देख कर उस पते पर पहुंचने की बात कही.
Advertisement
डीटीओ कार्यालय के प्रोग्रामर से मांगी पांच लाख रंगदारी
डीटीओ कार्यालय के प्रोग्रामर से मांगी पांच लाख रंगदारी – पैसे नहीं देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी – फोन करने वाले ने बिहारशरीफ पैसे पहुंचाने को कहा- ब्रह्मपुरा थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी- बिहारशरीफ पुलिस से साधा गया संपर्क संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीटीओ कार्यालय में प्रोग्रामर मो सारिक से बिहारशरीफ से फोन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement