मुजफ्फरपुर: महिला चालक अगर व्यवसाय के लिए वाहन का उपयोग खुद करती हैं तो उन्हें रोड टैक्स में शत-प्रतिशत की छूट मिलेगी. बिहार सरकार के एक अप्रैल 2013 को जारी गजट में इस बात का उल्लेख किया गया है. इसमें बताया गया है कि कोई भी तिपहिया वाहन अगर महिला के नाम पर व्यावसायिक वाहन के रूप में निबंधित किया जाता है और उस वाहन का परिचालन वह महिला या अन्य महिला करती है तो उसके पास व्यावसायिक वाहन चलाने का लाइसेंस होना जरूरी है. ऐसी स्थिति में ऐसे वाहनों को रोड टैक्स में शत-प्रतिशत की छूट मिलेगी. महिलाओं को स्ववलंबी बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
क्या होगा फायदा
बदलते दौर में महिलाएं पुरुषों से कंधा से कंधा मिला कर चल रही है. मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद आदि की बात छोड़ दें तो पटना जैसे शहर में कुछ महिलाएं ऑटो व कैब चला रही हैं. उन्हें इसका लाभ मिलेगा. मुजफ्फरपुर में महिलाएं निजी चार पहिया वाहन चला रही हैं, लेकिन व्यावसायिक वाहन नहीं चला रही है. कोई महिला ऐसा करने की सोच रही है तो उनके लिए यह सुखद है.
जिले में अब तक किसी
महिला ने व्यावसायिक वाहन
का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं
बनवाया है. परिवहन विभाग के आंकड़ों की मानें तो अभी भी पुरुषों
की उपेक्षा महिलाएं निजी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में काफी पीछे हैं. अक्तूबर में परिवहन विभाग से कुल 3156 डीएल निर्गत किये गये. इनमें महज 74 महिलाओं ने अपना
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया. प्रतिशत में देखा जाये तो पुरुषों की अपेक्षा महज दो प्रतिशत महिलाओं ने अपना लाइसेंस बनवाया.