इसी बीच शालिनी ने अपनी गोतनी मौसमी को गहने ले लेने की बात कहते हुए बाजार से सामान लाने चली गयी. उधर उन दोनों की बातचीत के बीच ही युवकों ने बड़ी सफाई से गहनेवाली पॉलीथीन को बदल दिया. कुछ देर बाद उसे मौसमी को देते हुए इसे एक घंटे बाद खोलने की बात कही. साथ ही हिदायत भी दी कि अगर इसे एक घंटा के पहले खोला गया तो चमक नहीं आयेगी. आभूषण को चमकाने की लालच में मौसमी ने इसे एक घंटे बाद खोला तो उनके होश उड़ गये. उसमें गहने की जगह लोहे के कुछ सामान थे. इसके बाद शालिनी के परिजनों को ठगे जाने का अहसास हुआ.
Advertisement
पतंजलि का एजेंट बन ले उड़े डेढ़ लाख के गहने
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के कन्हौली विशुनदत्त में अपने आपको पतंजली का एजेंट बता कर पितांबरी पाउडर बेचने पहुंचे दो युवकों ने एक शिक्षिका के डेढ़ लाख रुपये गहने ठगी कर ली है. युवक के जाने के बाद शिक्षिका व उनके परिजनों को ठगे जाने का अहसास हुआ. शिक्षिका के परिजनों ने ठग युवकों को […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के कन्हौली विशुनदत्त में अपने आपको पतंजली का एजेंट बता कर पितांबरी पाउडर बेचने पहुंचे दो युवकों ने एक शिक्षिका के डेढ़ लाख रुपये गहने ठगी कर ली है. युवक के जाने के बाद शिक्षिका व उनके परिजनों को ठगे जाने का अहसास हुआ. शिक्षिका के परिजनों ने ठग युवकों को काफी ढूंढ़ा लेकिन वह नहीं मिला.
ये है मामला
कन्हौली विशुनदत्त की शिक्षिका शालिनी कुमारी के घर गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे दो युवक पहुंचे. युवकों ने अपने आपको पतंजली का एजेेंट बताते हुए पीतल,तांबा के बरतन सहित सोना व चांदी के आभूषण को चमकाने वाला पाउडर बेचने की बात कही. युवकों ने पहले उनके पीतल व तांबा के बरतन को चमका कर उनका विश्वास जीता. इसके बाद उनके पैर की चांदी का पायल मांग कर उसे चमका दिया. पीतल, तांबा के बरतन व चांदी का पायल चमकते देख शालिनी देवी व उनकी गोतनी मौसमी ने अपने-अपने घर के स्टोरवेल में रखी दो कान की बाली, मंगलसूत्र सहित अन्य गहने को निकाल कर उसे चमकाने के लिए दिया. युवक ने उन गहनों को एक पॉलीथिन में रखकर पहले खूब झकझोड़ा. दोनों युवकों ने झांसा देने के लिये गहने की सफाई का नाटक किया.
इसी बीच शालिनी ने अपनी गोतनी मौसमी को गहने ले लेने की बात कहते हुए बाजार से सामान लाने चली गयी. उधर उन दोनों की बातचीत के बीच ही युवकों ने बड़ी सफाई से गहनेवाली पॉलीथीन को बदल दिया. कुछ देर बाद उसे मौसमी को देते हुए इसे एक घंटे बाद खोलने की बात कही. साथ ही हिदायत भी दी कि अगर इसे एक घंटा के पहले खोला गया तो चमक नहीं आयेगी. आभूषण को चमकाने की लालच में मौसमी ने इसे एक घंटे बाद खोला तो उनके होश उड़ गये. उसमें गहने की जगह लोहे के कुछ सामान थे. इसके बाद शालिनी के परिजनों को ठगे जाने का अहसास हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement