अधिकारियों को योजनाओं को पटरी पर लाने का टास्क – डीएम ने प्रखंडों के वरीय प्रभारी के साथ की योजनाओं की समीक्षा- वरीय प्रभारी को सप्ताह में तीन दिन प्रखंड भ्रमण के दिये निर्देश – योजनाओं की जांच कर अधिकारी स्वयं लें फोटो, व्हाट्सएप से भेजें रिपाेर्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को योजनाओं की बेहतर मॉनिटरिंग के कर पटरी पर लाने के निर्देश दिये हैं. समाहरणलय सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में डीएम ने पदाधिकारियों को हर सप्ताह तीन दिन प्रखंड भ्रमण कर योजनाओं की जांच करने के निर्देश दिया है. कहा, खासकर विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच का समय अंकित करते हुए व्हाट्सएप पर फोटो भेजें. पदाधिकारियों को पेंशन वितरण में लापरवाही बरतने वाले बीडीओ व पंचायत सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि इंदिरा आवास के तहत दूसरे किस्त का भुगतान लंबित है. उन्होंने अधिकारियों को दूसरे किस्त की राशि वितरण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर इसमें ग्रामीण सहायक व विकास मित्र की लापरवाही सामने आती है तो उन पर कार्रवाई की जाये. डीजल अनुदान के राशि वितरण में तेजी लाने के लिए प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को बैंक में भेज कर आरटीजीएस के माध्यम से डीजल अनुदान की राशि ट्रांसफर कराने को कहा गया. भूमि विवाद के संवेदनशील मामले के निष्पादन के लिए हर सप्ताह मंगलवार को थानावार आयोजित जनता दरबार में हुए कार्रवाई के रिपोर्ट की समीक्षा करने के निर्देश भी दिये गये. बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच रंजना कुमारी, एडीएम आपदा सुशांत कुमार समेत तमाम प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अधिकारियों को योजनाओं को पटरी पर लाने का टास्क
अधिकारियों को योजनाओं को पटरी पर लाने का टास्क – डीएम ने प्रखंडों के वरीय प्रभारी के साथ की योजनाओं की समीक्षा- वरीय प्रभारी को सप्ताह में तीन दिन प्रखंड भ्रमण के दिये निर्देश – योजनाओं की जांच कर अधिकारी स्वयं लें फोटो, व्हाट्सएप से भेजें रिपाेर्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने प्रखंडों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement