बोचहां के विकास को सीएम से मांगी विशेष सहायता -शपथ ग्रहण के बाद विधायक बेबी कुमारी ने की मुलाकात -कृषि विकास के लिए सरकार से पहल करने का किया अनुरोध संवाददाता, मुजफ्फरपुर बोचहां विधान सभा क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक बेबी कुमारी ने अपनी कार्ययोजना को मूर्त रूप देने का प्रयास शुरू कर दिया है. शपथ ग्रहण के बाद बुधवार को वे पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मिलीं. उन्हें औपचारिक बधाई देने के बाद बेबी कुमारी ने क्षेत्र की समस्याओं पर भी बिंदुवार चरचा की. मुख्यमंत्री से बोचहां के विकास के लिए विशेष आर्थिक सहायता की भी मांग की. राज्य के दिग्गज नेता रमई राम को हराहर बोचहां विधान सभा क्षेत्र से सदन में पहुंची बेबी कुमारी ने मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री से विशेष सहायता के लिए अनुरोध किया, जिससे किसानों की स्थिति सुधारने के लिए फसल सिंचाई की बेहतर व्यवस्था, उन्नत खाद-बीज की उपलब्धता व गो-पालन कर दुध से कृषकों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करने पर जोर दिया. बोचहां क्षेत्र में मछली पालन की संभावना पर भी विधायक ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. कहा कि मछली पालन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है. जरूरत है कि लोगों को प्रशिक्षित सही मार्गदर्शन दिया जाए. युवाओं के लिए भी विशेष कार्ययोजना बनाने की मांग की. कहा कि क्षेत्र के युवा प्रतिभा संपन्न है. उनकी प्रतिभा को उभारकर आगे बढ़ाने की जरूरत है. बेबी कुमारी ने सीएम से आग्रह किया कि बोचहां गरीबों-दलितों का क्षेत्र है, उनके जीवन स्तर सुधारने में सरकार मदद करे. इसके साथ ही विधायक ने पर्यटन मंत्री से भी मुलाकात की. मणिक मन स्थित मणिका मठ प्रांगण में 31 दिसंबर 2015 से एक जनवरी 2016 तक लगने वाले मेला का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बोचहां के विकास को सीएम से मांगी विशेष सहायता
बोचहां के विकास को सीएम से मांगी विशेष सहायता -शपथ ग्रहण के बाद विधायक बेबी कुमारी ने की मुलाकात -कृषि विकास के लिए सरकार से पहल करने का किया अनुरोध संवाददाता, मुजफ्फरपुर बोचहां विधान सभा क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक बेबी कुमारी ने अपनी कार्ययोजना को मूर्त रूप देने का प्रयास शुरू कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement