इंटर कृषि के लिए आज से मिलेगा एडमिशन फाॅर्म राउवि तुर्की में होगी पढ़ाई: – 2 से 9 दिसंबर तक मिलेगा फॉर्म, 14 से होगा एडमिशन -शिक्षा व कृषि विभाग के सहयोग से शुरू करेंगे कक्षाएं -खेती-बारी से लगाव रखने वाले छात्रों को बेहतर मौका संवाददाता, मुजफ्फरपुर कृषि विषय में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए अब इंतजार के दिन खत्म हो गए है. काफी खींचतान के बाद राजकीय उच्च विद्यालय- तुर्की में इंटर स्तर से कृषि की पढ़ाई शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. बुधवार यानि दो दिसंबर से नौ दिसंबर तक एडमिशन फॉर्म मिलेगा, जबकि 14 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सरकार की तेजी को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है दिसंबर के दूसरे पखवारे से कक्षाएं शुरू हो जाएगी. इसको लेकर विद्यालय के साथ ही शिक्षा विभाग व कृषि विभाग के अधिकारी भी पूरी तैयारी के साथ लगे हुए हैं. राज्य सरकार ने पिछले साल ही प्लस टू स्तर से छात्रों को कृषि की शिक्षा देने के लिए योजना शुरू की थी, लेकिन अफसरों की लापरवाही के कारण उसकाे धरातल पर नहीं उतारा जा सका. सभी जिलों में एक-एक स्कूल में कृषि शिक्षा शुरू करना था. पहले चरण में 11 जिलों में एक-एक स्कूल का चयन किया गया, जिसमें मुजफ्फरपुर से राजकीय मध्य विद्यालय-तुर्की का नाम भी था. शिक्षा सत्र 2015-16 की शुरूआत में भी कुछ सुगबुगाहट दिखी, लेकिन प्रयास तेजी से नहीं किए जा सके. इस बीच 23 नवंबर को पटना में शिक्षा व कृषि विभाग के अधिकारियों ने बैठक बुलाकर कृषि की पढ़ाई शुरू कराने का निर्देश दिया, तो सरकार के तेवर देखकर तेजी आ गई. अगले साल से नियमित हो सकेगा सत्र प्लस टू कृषि में इस साल एडमिशन लेने वाले छात्रों को कम समय में ही पूरे सत्र का लाभ मिलेगा. दरअसल, दिसंबर में छात्रों का एडमिशन लिया जाएगा. फरवरी में पहले से ही परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, जिसके आस-पास ही इनकी भी परीक्षा ली जाएगी. अब एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही तत्काल कक्षा संचालित करते हुए कोर्स पूरा कराने की जिम्मेदारी भी विभागीय अधिकारियों को ही लेनी होगी, ताकि इस सत्र में एडमिशन लेने वाले बच्चों को नुकसान न उठाना पड़े. हालांकि इसको लेकर पहले ही विभाग व सरकार ने गंभीरता के संदेश दे दिए है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की होगी व्यवस्था : डीइओ डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि सरकार का निर्देश है कि जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू कर दी जाय. सेलेबस व पुस्तकें भी उपलब्ध करा दी गई है. जब तक स्ट्रक्चर या शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई है, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी जिससे क्लास शुरू कराने में किसी तरह की दिक्कत न हो. शिक्षा विभाग व कृषि विभाग के समन्वय से सत्र शुरू कर दिया जाएगा. शिक्षण कार्य के लिए कृषि विशेषज्ञों के साथ ही पुरस्कृत व प्रतिष्ठित किसानों को भी मौका दिया जाएगा. डीइओ ने कहा कि विभाग का पूरा प्रयास रहेगा कि बच्चों को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा प्रदान की जाय.
BREAKING NEWS
Advertisement
इंटर कृषि के लिए आज से मिलेगा एडमिशन फॉर्म
इंटर कृषि के लिए आज से मिलेगा एडमिशन फाॅर्म राउवि तुर्की में होगी पढ़ाई: – 2 से 9 दिसंबर तक मिलेगा फॉर्म, 14 से होगा एडमिशन -शिक्षा व कृषि विभाग के सहयोग से शुरू करेंगे कक्षाएं -खेती-बारी से लगाव रखने वाले छात्रों को बेहतर मौका संवाददाता, मुजफ्फरपुर कृषि विषय में रुचि रखने वाले छात्रों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement