ठगी करने वाला कबाड़ व्यावसायी गया जेलमुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा थाना पुलिस ने चांदनी चौक से कबाड़ व्यावसायी मो शमीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मो शमीम पर समस्तीपुर के सराय रंजन के प्रशांत कुमार सिंह से जेसीवी के नाम पर 14 लाख रुपया ठगी करने का आरोप था. प्रशांत कुमार सिंह ने 20 अगस्त को स्थानीय थाना में ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर मो शमीम को पकड़ सोमवार को जेल भेज दिया. क्या था मामला धर्मपुर मीनापुर के मो शमीम उर्फ पिंटू कसक मोटर नामक कबाड़ की दुकान है.समस्तीपुर के सराय रंजन के प्रशांत कुमार सिंह पांच माह पूर्व एक जेसीवी मशीन बेची थी. इसके लिये मो शमीम ने प्रशांत से 14 लाख रुपया लिया था. पैसा लेने के बाद सेल लेटर के साथ शमीम ने जेसीबी प्रशांत को दिया. दो माह पहले शमीम जेसीबी को किसी काम के बहाने प्रशांत से मांग कर लिया था. इसके बाद जेसीवी लौटाने को लेकर प्रशांत से अधिक पैसा की मांग करने लगा. इसके बाद प्रशांत ब्रहपुरा थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया.
Advertisement
ठगी करने वाला कबाड़ व्यावसायी गया जेल
ठगी करने वाला कबाड़ व्यावसायी गया जेलमुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा थाना पुलिस ने चांदनी चौक से कबाड़ व्यावसायी मो शमीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मो शमीम पर समस्तीपुर के सराय रंजन के प्रशांत कुमार सिंह से जेसीवी के नाम पर 14 लाख रुपया ठगी करने का आरोप था. प्रशांत कुमार सिंह ने 20 अगस्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement