मुजफ्फरपुर: उत्तर रक्षा गृह में हवस का शिकार बनी गुड़िया (काल्पनिक नाम) का सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में गर्भपात का प्रयास किया गया था. इस दौरान वह तीन दिनों तक अस्पताल में भरती थी.
यह खुलासा बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) के समक्ष दिये गये बयान में गुड़िया ने किया है. गुरुवार को सीडब्लूसी की पांच सदस्यीय टीम ने मझौलिया स्थित चाइल्ड लाइन में गुड़िया का बयान लिया, जिसमें गुड़िया ने बताया, कमल नाम केयुवक ने उत्तर रक्षा गृह की वार्डन के साथ मिल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उसे पानी चढ़ाया गया और खून चढ़ाने की नौबत आई थी. इतना ही नहीं गुड़िया ने बताया कि दरभंगा चाइल्ड लाइन में कार्यरत महावीर नाम के व्यक्ति ने भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था.
गुड़िया के बयान के बाद जिला बाल कल्याण समिति ने दरभंगा चाइल्ड लाइन से रिपोर्ट मांगी है. समिति सदस्य सह अधिवक्ता मो सफदर अली ने बताया, पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. रिपोर्ट से डीएम को अवगत कराया गया है. टीम में सीडब्लूसी अध्यक्ष संजय भाई, सदस्य वंदना शर्मा, संगीता कुमारी, पुनीता कुमारी शामिल थे.
इधर, एसएसपी सौरभ कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है. नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार को पूरे मामले को मॉनटरिंग करने की जिम्मेवारी दी गयी है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.