फ्लाइओवर का बिछाना होगा जालस्मार्ट सिटी जोड़मुजफ्फरपुर : शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए शहर में फ्लाइओवर का जाल बिछाना होगा. कम-से-कम आधा दर्जन फ्लाइओवर को तत्काल रेलवे गुमटी के पास बनाने की जरूरत है. जब फ्लाइओवर बनेंगे, तो ट्रैफिक स्मूथ होगा. जगह-जगह रेडलाइट व जेब्रा क्रॉसिंग बनानी होगी व सभी कंट्रोलिंग ऑटोमेटिक होनी चाहिए. इमरजेंसी लेन बनेइमरजेंसी सेवा के लिए शहर में एक इमरजेंसी लेन बननी चाहिए. ताकि इमरजेंसी में एंबुलेंस, दमकल को अविलंब गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जाये. इसकी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. व्यवस्था ऐसी हो की फौरन इमरजेंसी के दौरान यह रास्ता चालू हो जाये.प्रदूषण रोकने के लिए सीएनजी वाहन चलेस्मार्ट सिटी में प्रदूषण न के बराबर होना चाहिए. इसके लिए शहर में केवल सीएनजी लगे वाहनों का परिचालन होना चाहिए. 10-15 साल अधिक पुराने वाहनों के परिचालन पर शहर में पूर्ण रोक होनी चाहिए. टैक्सी का अलग रंग व ड्राइवर का ड्रेस कोड हो, ताकि उसकी पहचान हो सके. नालों की नियमित सफाई होनालों की नियमित सफाई हो तो जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगी. नालों पर से सख्ती से अतिक्रमण हटाया जाये. नालों की सफाई रात में हो और उसमें से निकाले गये मलबे को रातों रात हटा दिया जाये ताकि सुबह किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. अभी जहां नालों की सफाई होती उस रोड में 10-15 दिनों तक पैदल चलना मुश्किल होता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
फ्लाइओवर का बिछाना होगा जाल
फ्लाइओवर का बिछाना होगा जालस्मार्ट सिटी जोड़मुजफ्फरपुर : शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए शहर में फ्लाइओवर का जाल बिछाना होगा. कम-से-कम आधा दर्जन फ्लाइओवर को तत्काल रेलवे गुमटी के पास बनाने की जरूरत है. जब फ्लाइओवर बनेंगे, तो ट्रैफिक स्मूथ होगा. जगह-जगह रेडलाइट व जेब्रा क्रॉसिंग बनानी होगी व सभी कंट्रोलिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement