15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अचीवर बाइक से गश्ती नहीं कर रही पुलिस

अचीवर बाइक से गश्ती नहीं कर रही पुलिस गश्त के लिए मिली है बाइकथाने की बढ़ा रही शोभा संवाददाता, मुजफ्फरपुरचेन स्नेचरों, झपटमारों, चोरी,लूट जैसी घटना को अंजाम देकर भागते अपराधियों को पकड़ने में असहाय दिखने वाली पुलिस को अचीवर बाइक तो मिल गयी, लेकिन उस बाइक का इस्तेमाल थानेदार नहीं करवा रहे हैं. शहरी क्षेत्र […]

अचीवर बाइक से गश्ती नहीं कर रही पुलिस गश्त के लिए मिली है बाइकथाने की बढ़ा रही शोभा संवाददाता, मुजफ्फरपुरचेन स्नेचरों, झपटमारों, चोरी,लूट जैसी घटना को अंजाम देकर भागते अपराधियों को पकड़ने में असहाय दिखने वाली पुलिस को अचीवर बाइक तो मिल गयी, लेकिन उस बाइक का इस्तेमाल थानेदार नहीं करवा रहे हैं. शहरी क्षेत्र के मिले थाने में अचीवर बाइक खड़ी है. आलम यह है कि चेन स्नेचरों, झपटमारों, चोरी,लूट जैसी घटना में बढ़ोतरी ही हो रही है. डीएसपी आशीष आनंद कहते है कि थानेदार अगर बाइक से गश्त नहीं करवा रहे है तो गंभीर बात है. उन्हें दिन व रात दोनों में गली से लेकर सड़कों तक इन बाइक से गश्त करानी है. उन्होंने कहा कि हर थाने में बाइक इसी गश्त को लेकर मुहैया करायी गयी है. सभी थानों को मिली बाइकशहरी क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात लगातार बढ़ रही है. बदमाश तेज भागने वाली आपाचे व पल्सर बाइक पर सवार होकर आते हैं और पलक झपकते ही महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो जाते हैं. जबकि पुलिस अच्छी बाइक नहीं होने के कारण बदमाशों को पकड़ नहीं पाती थी. पुलिस की माने तो कई बार ऐसी स्थिति बनी है जब पुलिस को सूचना मिली कि स्नेचिंग हुई है. लेकिन उसी रफ्तार में दौड़ने के लिए पुलिस के पास संसाधनों की कमी खली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें