50 को आमंत्रण, पहुंचे सात पूर्व जनप्रतिनिधि फोटो : दीपक 16, 17स्मार्ट सिटी परामर्श व सुझाव को लेकर नगर निगम ने बुलाई थी बैठक- पूर्व सांसद, पूर्व मेयर व उपमेयर सहित दर्जनों पूर्व पार्षदों ने नहीं लिया भागसंवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर का स्मार्ट सिटी में चयन हो चुका है. अब शहर काे टॉप 20 में शामिल करना है. इसको लेकर नगर निगम की ओर से परामर्श व सुझाव के लिए 50 पूर्व जनप्रतिनिधि को शुक्रवार को आमंत्रण भेजा गया. लेकिन शनिवार को मिठनपुरा स्थित ऑडोटोरियम में आयोजित इस बैठक में महज सात पूर्व जनप्रतिनिधि ने भाग लिया. इस बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व के दोनों मेयर व उपमेयर, पूर्व सांसद व पूर्व वार्ड पार्षद को आमंत्रण भेजा गया था. बावजूद इसके इतने महत्वपूर्ण बैठक में इन लोगों का न आना इस बात की ओर इशारा करता है कि उन्हें स्मार्ट सिटी से कोई मतलब नहीं है. वहीं बैठक में पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, पूर्व एमएलसी नरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व पार्षद संतोष महाराज, राजेश कुमार लल्लू, सीमा देवी, सुरेश कुमार चौधरी उर्फ भोला चौधरी, रवि शंकर, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि छेदी गुप्ता व रेयाज अंसारी ने स्मार्ट सिटी के संबंध में अपने परामर्श व सुझाव निगम प्रशासन को दिये. कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर वर्षा सिंह, संचालन नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, विषय प्रवेश आलिया कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित चौधरी व आर्किटेक्ट ब्रजेश्वर ठाकुर ने कराया. बैठक में वार्ड पार्षद राजा विनीत सहित निगम के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. बिजली, पानी व सड़क में सुधार जरूरी बैठक में पूर्व जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर से बिजली, पानी, सड़क के बारे में अपने-अपने विचार रखे. स्मार्ट सिटी को लेकर शहर में कैसे बदलाव किया जाये, इसके बारे में विस्तार से बताया. पूर्व पार्षद संतोष महाराज ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाते हुए व्यवस्थित किया जाये. सफाई की समस्या को चुस्त-दुरुस्त किया जाये. वहीं पूर्व पार्षद रवि शंकर ने कहा कि जो काम अभी चल रहा है, उसे तेजी से आगे बढ़ाया जाये. कूड़ा डंपिंग प्वाइंट के साथ फरदो नाला के अतिक्रमण को हटाया जाये. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाये. पूर्व पार्षद सुरेश कुमार चौधरी उर्फ भोला चौधरी ने कहा कि जो भी सरकारी जमीन खाली है, उसका उपयोग शहर के विकास को लेकर किया जाये. स्लम बस्ती का विकास किया जाये ताकि शहर व्यवस्थित हो. कूड़ा ट्रिटमेंट प्लांट की व्यवस्था की जाये. पूर्व पार्षद सीमा देवी ने कहा सरकारी जमीन पर हॉस्पीटल व स्कूल का निर्माण कर शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाये. पूर्व पार्षद राजेश कुमार लल्लू ने कहा शहर को व्यवस्थित करने को ट्रैफिक व सड़क सहित अन्य मुद्दों पर सुझाव दिये. वहीं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि छेदी गुप्ता ने स्मार्ट सिटी को लेकर शहर के स्लम बस्तियों के विकास के साथ मूलभूत सुविधा बिजली, पानी आवास आदि को दुरस्त करने के बारे में बताया. रेयाज अंसारी ने शहर को व्यवस्थित करने को लेकर बताया कि कूड़ा फेंकने का समय निर्धारित हो, अतिक्रमण हटाने को लेकर स्कूलों में आयोजन कर बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करे, सफाई व्यवस्था में बदलाव हो. प्रत्येक एक किमी पर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाये. शहर से बाहर शिफ्ट हो कलेक्ट्रेटपूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रतिस्पर्धा से यहां तक पहुंची न कि किसी के पैरवी से. शहर को स्मार्ट बनाना है तो यहां के लोगों को अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा. शहर के विकास के लिए 100-200 करोड़ नहीं बल्कि एक बार में एक हजार करोड़ रुपये चाहिए ताकि विकास का तेजी से हो. स्मार्ट सिटी के लिए कलेक्ट्रेट को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाये. ट्रैफिक, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा को बेहतर करने की जरूरत है. अगर इसमें परेशानी है तो शहर से बाहर 500 एकड़ की जमीन व्यवस्था कर शहर को नये तरीके से विकसित किया जाये.स्लम बस्ती को बहुमंजिलल इमारत में शिफ्ट किया जायेपूर्व एमएलसी नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शहर के स्लम बस्तियों के लोगों को मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग में बसाया जाये ताकि कम क्षेत्र में यह काम हो जाये. इसके साथ ही सड़क चौड़ा करने को लेकर बिजली व टेलीफोन के खंभे को हटाया जाये. वहीं सड़क किनारे से फुटपाथी दुकानों को हटाते हुए उन्हें दूसरे जगह व्यवस्था की जाये. इसी तरह शहर में मूलभूत सुविधाओं की संपूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
50 को आमंत्रण, पहुंचे सात पूर्व जनप्रतिनिधि
50 को आमंत्रण, पहुंचे सात पूर्व जनप्रतिनिधि फोटो : दीपक 16, 17स्मार्ट सिटी परामर्श व सुझाव को लेकर नगर निगम ने बुलाई थी बैठक- पूर्व सांसद, पूर्व मेयर व उपमेयर सहित दर्जनों पूर्व पार्षदों ने नहीं लिया भागसंवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर का स्मार्ट सिटी में चयन हो चुका है. अब शहर काे टॉप 20 में शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement