मुजफ्फरपुर: वाहनोंमेंलगनेवालेहाईसिक्योरिटीनंबरप्लेटकीजांचपरिवहनविभागकरेगा.जांचउसीसीरीजकेवाहनोंकीहोगी,जिसकाकामअभीचलरहाहै.डीटीओ मनन राम ने बताया कि अभी एएम, एमजे, पीबी, पीसी, जीए व जीबी सीरीज में नंबर प्लेट लगाने का काम चल रहा है. हालांकि, वाहन स्वामी इसमें खास रुचि नहीं ले रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि सभी वाहनों में इसे लगाना है. बीच में यह काम अधिक बैकलॉग होने के कारण बंद हो गया था. लेकिन अक्तूबर में विभाग के निर्देश पर इसे फिर शुरू किया गया है. इस कार्य के लिए परिवहन विभाग ने एक निजी एजेंसी लिंक प्वाइंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रालि के साथ करार किया है. एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि वाहन स्वामी के चालान पर नंबर प्लेट लगाने का समय व तिथि अंकित है. इससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
नंबर प्लेट के लिए क्या है अनिवार्य. एग्रीमेंट के तहत आवेदन के 48 घंटे के भीतर वाहन पर नंबर प्लेट लगाना है. चार पहिया व कॉमर्शियल वाहनों पर बिना थर्ड स्टीकर के नंबर प्लेट नहीं लगेगी. अगर ऐसा होता है तो यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश व किये गये एकरारनामे का उल्लंघन होगा. एजेंसी की जवाबदेही है कि वह वाहन स्वामियों को बुलाकर थर्ड स्टीकर के साथ नंबर प्लेट लगवाएं.
किस वाहन में कितना लगेगा शुल्क
दो पहिया वाहन : 131 रुपये
तीन पहिया, अशक्त वाहन : 162
हल्के मोटर वाहन, पैसेंजर कार : 335
मध्य, भारी वाहन, ट्रेलर कंबिनेशन : 310
कृषि ट्रैक्टर, पावर ट्रेलर कंबिनेशन : 140