30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ह्यस्मार्ट सिटीह्य के लिए दौड़ा शहर

‘स्मार्ट सिटी‘ के लिए दौड़ा शहरफोटो : दीपक – डीएम, मेयर व नगर आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी – शहर के एक दर्जन से अधिक स्कूलों के छात्र, छात्राओं व बुद्धिजीवी हुए शामिल- नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने भी लगायी दौड़ संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिर पर सफेद टोपी व सफेद टी शर्ट, उस पर नगर […]

‘स्मार्ट सिटी‘ के लिए दौड़ा शहरफोटो : दीपक – डीएम, मेयर व नगर आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी – शहर के एक दर्जन से अधिक स्कूलों के छात्र, छात्राओं व बुद्धिजीवी हुए शामिल- नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने भी लगायी दौड़ संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिर पर सफेद टोपी व सफेद टी शर्ट, उस पर नगर निगम का स्लोगन ‘रन फॉर स्मार्ट मुजफ्फरपुर’ शहर में हर आने-जाने वाले लोगों की निगाह बरबस अपनी ओर खींच रहा था. कतारबद्ध छात्र- छात्राआें की लंबी फौज शहर के लोगों को यह संदेश दे रहे थे कि उनके सपनों का शहर बेहतर तभी हो सकता है जब आप स्मार्ट होंगे. नगर निगम की तरफ से गुरुवार को आयोजित रन फाॅर स्मार्ट मुजफ्फरपुर कुछ हद तक स्कूली छात्रों की वजह से सार्थक दिखी. इसे डीएम धर्मेंद्र सिंह, मेयर वर्षा सिंह, नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन व डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन ने शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें छात्रों के अलावा शहर के कुछ बुद्धिजीवी भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में डीएन मुखर्जी, जीडी मदर, राय सैयद अली, राधा देवी, राधा कृष्ण केडिया के स्कूली छात्र-छात्राओं खुदीराम बोस स्मारक स्थल से सुबह आठ बजे दौड़ शुरू की. वे सरैयागंज, कल्याणी, मोतीझील, अस्पताल रोड होते हुए वापस नौ बजे के करीब शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर पहुंचे. इस बीच छात्र-छात्राओं व बुद्धिजीवियों ने शहर के लोगों को यह संदेश दिया कि जब तक आप खुद अपने आप को स्मार्ट नहीं बनायेंगे, तब तक शहर को स्मार्ट बनाने की कल्पना नहीं की जा सकती है. छात्रों के हाथों में नीले, हरे, सफेद रंग के झंडे थे, जो हर आने-जाने वालों को अपनी तरफ अाकर्षित कर रहे थे. बताया, अपने आसपास गंदगी न करें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सड़कों को स्वच्छ रखें, तभी हमारा शहर स्मार्ट-20 में पहुंंच सकता है. बच्चों की हौसला अफजाई के लिए वार्ड पार्षद व बुद्धिजीवियों ने उनका पूरा समर्थन किया. इस दौरान सहायक अभियंता अरुण कुमार मिश्रा, अशोक कुमार, अमरेंद्र शुक्ला, वार्ड पार्षद रामा विनीत, अंसार रसूल, संजीव कुमार मिश्र, रिजवान खातून, शीतल गुप्ता, त्रिभुवन राय, राजेश कुमार, इकबाल कुरैशी, राम शेखर सहित शहर के तमाम बुद्धिजीवी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें