18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघ एक्सप्रेस में महिला के साथ छेड़खानी

बाघ एक्सप्रेस में महिला के साथ छेड़खानी- विरोध करने पर ट्रेन से फेंकने की दी धमकी – दलसिंहसराय स्टेशन के पास दो युवकों ने की छेड़खानी – ट्रेन में नहीं दिखी स्कॉर्ट पार्टी व टीटीइ, मूकदर्शक बने रहे यात्री – कंट्रोल रूम की सूचना पर मदद को नहीं आयी समस्तीपुर जीआरपी – ट्रेन के मुजफ्फरपुर […]

बाघ एक्सप्रेस में महिला के साथ छेड़खानी- विरोध करने पर ट्रेन से फेंकने की दी धमकी – दलसिंहसराय स्टेशन के पास दो युवकों ने की छेड़खानी – ट्रेन में नहीं दिखी स्कॉर्ट पार्टी व टीटीइ, मूकदर्शक बने रहे यात्री – कंट्रोल रूम की सूचना पर मदद को नहीं आयी समस्तीपुर जीआरपी – ट्रेन के मुजफ्फरपुर आने पर जीआरपी व आरपीएफ ने ली घटना की जानकारी- हावड़ा से गोरखपुर जा रही थी महिला संवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा का दावा करने वाली रेल पुलिस की पोल उस वक्त खुल गयी, जब बाघ एक्सप्रेस के एसी बोगी में अकेली सफर कर रही महिला के साथ दो युवकों ने छेड़खानी शुरू कर दी. छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को ट्रेन से नीचे फेंक देने की धमकी दी गयी. महिला जब हंगामा करने लगी तो छेड़खानी करने वाले युवक दूसरी बोगी में चले गये. इसके बाद महिला ने स्कॉर्ट पार्टी को खोजा, लेकिन बोगी में स्कॉर्ट पार्टी मौजद नहीं थी. महिला ने टीटीइ की भी खोजबीन की. नहीं मिलने पर मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी. सूचना मिलने पर कंट्रोल से समस्तीपुर जीआरपी व आरपीएफ को सूचित किया गया. ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर जीआरपी व आरपीएफ ने महिला से घटना की जानकारी ली. मदद को आगे नहीं आया कोई यात्री हावड़ा से गोरखपुर जा रही महिला से बोगी में सवार दो युवकों ने दलसिंहसराय स्टेशन के समीप छेड़खानी शुरू कर दी. महिला ने इसका विरोध किया और हंगामा करने लगी. हंगामे के बाद बोगी में सवार अन्य यात्री उठे तो सही, पर किसी ने महिला की मदद नहीं की. महिला ने मदद के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी और स्कॉर्ट की खोजबीन की. इस दौरान महिला ने बोगी में सवार टीटीइ से भी मदद पाने के लिए खोजबीन करती रही, पर वे नहीं मिले. कंट्रोल की सूचना पर समस्तीपुर ने नहीं ली सुध कंट्रोल रूम ने महिला से छेड़खानी होने की सूचना समस्तीपुर जीआरपी व आरपीएफ के साथ ही मुजफ्फरपुर आरपीएफ व जीआरपी को दी, लेकिन समस्तीपुर जीआरपी व आरपीएफ ने कंट्रोल की सूचना को नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद ट्रेन जब रात 1.45 बजे मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंची तो जीआरपी व आरपीएफ ने बोगी में जाकर महिला से घटना की जानकारी ली. इसके बाद छेड़खानी करने वाले युवकों की खोजबीन भी की गयी, लेकिन वे दोनों बोगी में नहीं मिले. इसके बाद महिला से लिखित शिकायत लेने के बाद ट्रेन आगे रवाना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें