18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में बिना ड्यूटी बनती है हाजिरी

सदर अस्पताल में बिना ड्यूटी बनती है हाजिरी- अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा हाजिरी बनाने का खेल- जांच में पकड़े जाने के बाद सीएस ने कर्मी से मांगा स्पष्टीकरण- पिछले दो महीनों की हाजिरी बही की होगी जांचवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में बिना उपस्थिति के हाजिरी बनाने का खेल चल रहा है. इसका […]

सदर अस्पताल में बिना ड्यूटी बनती है हाजिरी- अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा हाजिरी बनाने का खेल- जांच में पकड़े जाने के बाद सीएस ने कर्मी से मांगा स्पष्टीकरण- पिछले दो महीनों की हाजिरी बही की होगी जांचवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में बिना उपस्थिति के हाजिरी बनाने का खेल चल रहा है. इसका खुलासा बुधवार को सीएस की ओर से हाजिरी बही की जांच करने पर हुआ. जांच में पता चला कि एनसीडी सेल के प्रयोगशाला प्रावैद्यिकी लाल बाबू शर्मा बिना सूचना के 7 नवंबर से ही गायब हैं. इतना ही नहीं, काउंसलर राखी शर्मा 21 से 23 नवंबर तक अनुपस्थित हैं. उन्होंने दीपावली व छठ के राजपत्रित अवकाश के दिन भी हाजिरी बही में अपनी उपस्थिति दिखायी है. सीएस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए दोनों से स्पष्टकीरण की मांग की है. साथ ही इस तरह की लापरवाही को देखते हुए पिछले दो महीनों की हाजिरी बही तलब की है. एक ही दिन बनती है कई दिनों की हाजिरीकई कर्मी एक ही दिन कई दिनों की हाजिरी बनाते हैं. जल्दीबाजी में वह यह नहीं देखते कि किस दिन अवकाश है. सवाल यह भी है कि हाजिरी बही अस्पताल उपाधीक्षक के पास रहती है, फिर कर्मी एक ही दिन कई दिनों की हाजिरी कैसे बना लेते हैं. उपाधीक्षक को यह पता नहीं चलता या फिर वे ध्यान नहीं देते हैं. एमसीआइ की टीम ने भी की थी आपत्तिदो दिन पूर्व सदर अस्पताल के निरीक्षण के लिए आयी एमसीआइ की टीम ने भी इस पर आपत्ति जतायी थी. उन्होंने एक इंटर्न डॉक्टर की हाजिरी एक कलम से एक जैसा बना देख कहा था कि सभी एक ही दिन की बनायी हुई है. टीम के सदस्य डॉ बालकृष्ण ने उसे घेर कर हस्ताक्षर भी कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें