मनमाना किराया वसूल रहे निजी एंबुलेंस चालक- एसकेएमसीएच में उपलब्ध हैं मात्र दो एंबुलेंस संवाददाता, मुजफ्फरपुरइसे मरीजों की बदकिश्मती कहें या सरकारी उदासीनता, दोनों ही परिस्थिति में दिक्कत मरीजों को झेलनी पड़ रही है. एसकेएमसीएच में मरीजों के लिए महज दो एंबुलेंस उपलब्ध है़ं इसका फायदा प्राइवेट एंबुलेंस चालक उठा रहे हैं. मरीजों से मनमाना किराया वसूल करने वाले निजी एंबुलेंस चालक अब एसकेएमसीएच प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बनते जा रहे हैं. एसकेएमसीएच में प्रतिदित सैकड़ों मरीज ऐसे आते हैं जिन्हें एंबुलेंस की जरूरत होती है़ कुछ माह पूर्व कोर्ट के निर्देश पर सीओ मुशहरी द्वारा निजी एंबुलेंस चालकों को परिसर से बाहर किया गया था़ लेकिन अब धीरे-धीरे एसकेएमसीएच में फिर से निजी एंबुलेंस चालकों का जमावड़ा दिखायी देने लगा है. सरकारी उदासीनता के कारण निजी एंबुलेंस का उपयोग करना मरीजों की मजबूरी बन गयी है. एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ एसके शाही ने कहा कि हमारे पास मात्र दो एंबुलेंस हैं, जिन्हें मरीजों को दिया जाता है. उन्होंने कहा कि निजी एंबुलेस चालकों के खिलाफ लिखित शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसकेएमसीएच को 10 एंबुलेंस की जरूरत है.
Advertisement
मनमाना किराया वसूल रहे निजी एंबुलेंस चालक
मनमाना किराया वसूल रहे निजी एंबुलेंस चालक- एसकेएमसीएच में उपलब्ध हैं मात्र दो एंबुलेंस संवाददाता, मुजफ्फरपुरइसे मरीजों की बदकिश्मती कहें या सरकारी उदासीनता, दोनों ही परिस्थिति में दिक्कत मरीजों को झेलनी पड़ रही है. एसकेएमसीएच में मरीजों के लिए महज दो एंबुलेंस उपलब्ध है़ं इसका फायदा प्राइवेट एंबुलेंस चालक उठा रहे हैं. मरीजों से मनमाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement