21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर पर हमला कर लूटपाट, दो राउंड फायरिंग

घर पर हमला कर लूटपाट, दो राउंड फायरिंगचार जख्मी, चिंताजनक स्थिति में दो एसकेएमसीएच रेफर65 हजार नकद व जेवर की लूटप्रातिनिधि, मोतीपुररंगदारी में एक लाख नहीं देने पर नाराज एक गुट के लोगों ने मोतीपुर बिजली ऑफिस के समीप फुलार निवासी संतु राय उर्फ संतलाल राय के डेरा पर हमला कर दिया. उन्हें व परिवार […]

घर पर हमला कर लूटपाट, दो राउंड फायरिंगचार जख्मी, चिंताजनक स्थिति में दो एसकेएमसीएच रेफर65 हजार नकद व जेवर की लूटप्रातिनिधि, मोतीपुररंगदारी में एक लाख नहीं देने पर नाराज एक गुट के लोगों ने मोतीपुर बिजली ऑफिस के समीप फुलार निवासी संतु राय उर्फ संतलाल राय के डेरा पर हमला कर दिया. उन्हें व परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. हमलावरों ने सवा लाख रुपये मूल्य के जेवरात, 65 हजार नकदी आदि लूट लिये. मारपीट का विरोध करने पर हमलावरों ने दो राउंड फायरिंग भी की. घायलों में राजेश राय, उमेश राय, गणेश राय व संतु राय उर्फ संतलाल राय शामिल हैं. सभी को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से संतलाल राय व गणेश राय को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उमेश राय ने बताया कि वह मूल रूप से मोतीपुर थाना क्षेत्र के फूलार गांव के है. उनके पिता एनएच 28 के किनारे मोतीपुर विद्युत कार्यालय के पास झोंपड़ी बनाकर व्यवसाय करते हैं. उमेश राय का आरोप है कि पुरानी बाजार निवासी पूर्व मुखिया हरेन्द्र राय ने उनके पिता से व्यवसाय करने के एवज में एक लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. सोमवार की शाम पूर्व मुखिया ने मोबाइल फोन से उनसे रुपये मांगा. जब पैसे देने से पिता ने इनकार किया, तो मंगलवार की सुबह हरेंद्र राय, विकास राय, पुलिस राय, संजय राय, शिवनाथ राय, प्रकाश राय, वीरेंद्र राय, अकिन्द्र राय सहित दर्जनभर लोगों ने डेरा पर हमला कर दिया. हमलावरोंं ने पिता की पिटाई की. पिता को बचाने राजेश राय, गणेश राय गये तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा. 65 हजार नकद, जेवर आदि लूट लिये. हमलावरों ने दो राउंड फायरिंग भी की. हालांकि, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने फायरिंग की घटना से साफ इंकार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच भूमि को लेकर विवाद है. उमेश राय ने आवेदन दिया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें