बीस सूत्री अध्यक्ष के परिजनों व स्टैंड इंचार्ज के बीच झड़पछह घायल, मोतीपुर में तनाव, पुलिस बल तैनातमौके पर चार थानों की पुलिस के साथ पहुंचे एसडीओ, डीएसपी प्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर में शनिवार को बस स्टैंड चौक पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मजहरुल हक के भतीजा अबुल ऐश से भवानीडीह निवासी स्टैंड इंचार्ज मनोज राय की भिड़ंत हो गयी. दोनों पक्षों में दो बार जमकर मारपीट हुई. इससे इलाके में तनाव की स्थिति है. सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस पहुंची. इसके बाद एसडीओ पश्चिमी कुमार सिद्धार्थ व डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने हालात का जायजा लिया. शांति समिति की बैठक की. गांव में सशस्त्र बल को तैनात कर दिया गया है. घटना की बाबत बताया जाता है कि शनिवार की सुबह बीस सूत्री अध्यक्ष सह मुखिया मजहरुल हक का भतीजा अबुल ऐश बस स्टैंड की तरफ जा रहा था. वहां भीड़ होने के कारण उसकी मोटरसाइकिल का चक्का स्टैंड इंचार्ज के गाड़ी चालक भरत पंडित के पांव पर चढ़ गया. इसी पर विवाद शुरु हुआ. भरत पंडित का आरोप है कि अबुल ऐश ने उसके साथ मारपीट की. घटना की सूचना पाकर अबुल के चिरान मिल से दर्जन भर युवक पहुंचे और मारपीट शुरु कर दी. मनोज राय को भी पीटा गया. इसके बाद मनोजके समर्थकों अबुल ऐश के पिता अनस की सीमेंट दुकान व चिरान मशीन पर हमला कर दिया. जमकर लाठियां चली. इसमें अनस, मो राशिद, अबुल ऐश घायल हो गये. स्थिति भड़कता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मोतीपुर, बरूराज और कथैया थाना की पुलिस पहुंची. साथ ही एसडीओ व डीएसपी भी पहुंचे. मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. जख्मी मनोज राय, भरत पंडित व विनय सिंह को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहीं दूसरे पक्ष के मो अनस, मो राशिद व अबुल ऐश को पीएचसी में भरती कराया गया. वहां से राशिद को मेडिकल रेफर कर दियागया. तनाव को देखते हुए थाना परिसर में हीं शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दोनो पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील की गई. बैठक में एसडीओ व डीएसपी स हित बीडीओ श्रीकांत ठाकुर, सीओ शिवाजी सिंह, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मजहरुल हक, पूर्व मुखिया जालंधर राय, मनीष सिंह, मिथिलेश राय आदि शामिल हुये. घटना की बाबत अबुल ऐश ने मोतीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में भवानीडीह निवासी मनोज राय, महेंद्र राय, संजय राय, वरुण राय व मनोज राय पर दुकान पर चढ़कर मारपीट करने, मोटरसाइकिल एजेन्सी, सीमेंट दुकान, चिरान मशीन को फूंकने, सीमेंट दुकान से पचास हजार रूपये लूटने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बीस सूत्री अध्यक्ष के परिजनों व स्टैंड इंचार्ज के बीच झड़प
बीस सूत्री अध्यक्ष के परिजनों व स्टैंड इंचार्ज के बीच झड़पछह घायल, मोतीपुर में तनाव, पुलिस बल तैनातमौके पर चार थानों की पुलिस के साथ पहुंचे एसडीओ, डीएसपी प्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर में शनिवार को बस स्टैंड चौक पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मजहरुल हक के भतीजा अबुल ऐश से भवानीडीह निवासी स्टैंड इंचार्ज मनोज राय की भिड़ंत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement