21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का सामन लेकर भाग रहा व्यक्ति गिरफ्तार

चोरी का सामन लेकर भाग रहा व्यक्ति गिरफ्तारप्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर बाजार के मानसरोवर चौक के समीप गुरूवार की रात चोरी कर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया. तीन अन्य भाग निकले. पकड़े गये चोर की पहचान बरूराज थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी लखींद्र पासवान के रूप में की गयी. पिटाई कर उसे […]

चोरी का सामन लेकर भाग रहा व्यक्ति गिरफ्तारप्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर बाजार के मानसरोवर चौक के समीप गुरूवार की रात चोरी कर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया. तीन अन्य भाग निकले. पकड़े गये चोर की पहचान बरूराज थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी लखींद्र पासवान के रूप में की गयी. पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. तीन अन्य के साथ वह किराना व्यवसायी राजेश गुप्ता व राजू साह की दुकान का ताला काटकर 60 हजार मूल्य की संपत्ति चुरा कर भाग रहा था. बताया जाता है कि चोरी कर भागने के दौरान नाइट गार्ड व चौकीदारों ने देखा. उन्होंने शोर मचाया. लोग जगे. और भागते चोरों का पीछा किया. टावर रोड के पास एक को दबोच लिया. तीन अन्य भागने में सफल रहे. व्यवसायियों ने पकड़े गये लखीन्द्र पासवान को मोतीपुर पुलिस के हवाले कर दिया. दुकानदार राजेश गुप्ता व राजू साह ने थाने में संयुक्त शिकायत दर्ज करायीा है. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि इससे पूर्व चोरों ने हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी. मोटरसाइकिल दुर्घटना मे घायल एक युवक की मौतप्रतिनिधि, मोतीपुरमोतीपुर-साहेबगंज पथ पर बरूराज थाना क्षेत्र के पानापुर कब्रिस्तान के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल बखरी निवासी नंदलाल महतो की मौत इलाज के दौरान हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को नंदलाल महतो का शव परिजनों को सौंप दिया गया. मालूम हो कि पानापुर कब्रिस्तान के पास नंदलाल महतो व बरूराज निवासी शशि महतो की मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी थी. नंदलाल के साथ बाइक पर विनेश महतो भी था. तीनों इसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इलाज के दौरान देर रात नंदनलाल महतो ने दम तोड़ दिया. स्कूल से लौट रहे छात्र को पीटामोतीपुरथाना क्षेत्र के गांधी चौक पर शुक्रवार को स्कूल से लौट रहे सुंदरसराय निवासी गणेश राय के पुत्र विवेक कुमार को रास्ते में रोककर एक युवक ने पीट दिया. इस बाबत विवेक की मां रेखा देवी ने इंद्रजीत को आरोपित करते हुये थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि इंद्रजीत गुरुवार की रात उनके घर में घुस गया था. घर से दो हजार रुपये व मंगलसूत्र लेकर भाग रहा था. उसे विवेक ने देख लिया था. इसी बात को लेकर उसने बदले की भावना के तहत उसे पीटा. विवेक का इलाज पीएचसी में कराया गया. अन्तरजिला लुटेरा गिरोह का पर्दाफाशबरूराज और मोतीपुर पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान डॉक्टर पुत्र के अपहरण का मास्टर माइंड गरीबनाथ उर्फ मुन्ना सहनी सहित सात अपराधी हथियार सहित गिरफ्तारप्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर और बरूराज पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में सात अपराधियों को गिरफ्तार कर अन्तरजिला लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है. अपराधियो के पास से दो देसी पिस्तौल, 315 बोर के चार जिंदा कारतूस, दो चाकू, पांच मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं. पकड़े गये अपराधियों में मोतीपुर के चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार के पुत्र ऋतिक राज के अपहरण का मास्टर माइंड कांटी गोसाई टोला निवासी गरीबनाथ उर्फ मुन्ना सहनी भी शामिल है. उसके अतिरिक्त नगर थाना के लकड़ी डाही निवासी कुन्दन कुमार, मेहसी थाना के रामपुर भांकर निवासी फरमुद्दीन अंसारी, चकिया थाना क्षेत्र के भुवन छपड़ा निवासी बिगू कुमार, बेतिया के सुनिया अंसारी टोला निवासी बब्लू अंसारी सहित राहजनी की कई घटनाओं में शामिल मोतीपुर थाना क्षेत्र के बथना निवासी रवीन्द्र भगत व अंजनाकोट निवासी पंकज कुमार सिंह शामिल हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मोतीपुर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गरीबनाथ उर्फ मुन्ना सहनी वर्ष 2009 में मोतीपुर बाजार के चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार के पुत्र ऋतिक राज के अपहरण का मास्टर माइंड है. उक्त मामले में वह हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेल से छूटने के बाद मुन्ना सहनी ने एक संगठित गिरोह खड़ा कर राहजनी की घटनाओं को अंजाम देने में जुट गया था. हाल हीं में बरूराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर में मोटरसाइकिल लूट की कई घटनाओं में वह शामिल था. मोतीपुर के बथना से गिरफ्तार रवीन्द्र भगत और बथना निवासी पंकज सिंह मेहसी, चकिया, मोतीपुर सहित अन्य थानों में कई लुट की घटनाओं में संलिप्त पाये गये हैं. श्री कुमार ने बताया कि मुन्ना सहनी, बिगू कुमार और कुन्दन कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि इस गिरोह के अन्य सदस्य किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए मोतीपुर सीमा क्षेत्र में जुटने वाले हैं. पुलिस ने जाल बिछाया. गुरूवार की रात बरूराज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और मोतीपुर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने एसटीएफ के जवानों के साथ एनएच 28 पर महमदपुर बलमी चौक के समीप स्थित नवल राय के लाइन होटल से अपराध की योजना बनाते फरमुद्दीन अंसारी, पंकज सिंह, रवीन्द्र भगत और बब्लू अंसारी को दबोच लिया. उनसे मिले सुराग के आधार पर पुलिस अन्य अपराधियों की धरपकड़ को छापेमारी कर रही है. मुआवजा के लिये रोका एसडाइक निर्माण प्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर के नरियार नवादा गांव के लोगों ने एस डाइक निर्माण के लिए ली गई जमीन का संपूर्ण मुआवजा अबतक नहीं मिलने से आक्रोशित भू स्वामियों ने शुक्रवार को निर्माण कार्य रोकते हुये हंगामा किया. वे अविलंब बकाया मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहीं तेतरी देवी, अनिता देवी, बसंती देवी, सुनिता देवी, मीना देवी, बालकेशी देवी, सुनैना देवी, बचिया देवी, रूबी देवी, कौशल्या देवी, रिंकु देवी आदि का आरोप था कि एनटीपीसी ने एस डाइक निर्माण के लिये उनकी भूमि अधिग्रहित की थी. तब निर्माण से पूर्व मुआवजा राशि दिये जाने का भराेसा दिया गया था. लेकिन अब तक अधिगृहित भूमि के पूर्ण मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया है. इधर निर्माण कार्य जारी है. जमीन अधिग्रहित करने वाली एजेंसी ने धोखाधड़ी की है. इसलिये जबतक राशि नहीं मिलेगी निर्माण कार्य शुरु नहीं होने दिया जायेगा. इस बाबत एनटीपीसी के एजीएम मिस्टर सांत्र ने बताया कि अधिगृहित भूमि के मुआवजे की 80 फीसदी राशि का भुगतान कर दिया गया है. शेष राशि का भुगतान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें