23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटी सीओ से जवाब-तलब

मुजफ्फरपुर : जनता दरबार में प्रभारी डीएम सह डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को कई मामलों की सुनवाई की. साथ ही मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. कांटी अंचल के फैजअली की निजी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में पूर्व में सीओ को निर्देश दिया गया था. इसका […]

मुजफ्फरपुर : जनता दरबार में प्रभारी डीएम सह डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को कई मामलों की सुनवाई की. साथ ही मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
कांटी अंचल के फैजअली की निजी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में पूर्व में सीओ को निर्देश दिया गया था. इसका अनुपालन नहीं करने पर सीओ से स्पष्टीकरण मांगा तथा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. सरैयागंज टावर निवासी रामेशवर नाथ ने शिकायत की कि उनके घर की पश्चिमी दीवार को क्षतिग्रस्त कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जबकि उक्त स्थल पर धारा 144 लागू है.

इस पर प्रभारी डीएम ने एसडीओ पूर्वी को धारा 144 के उल्लंघन की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं नगर डीएसपी को मकान क्षतिग्रस्त व धमकी मामले की जांच करने कर कार्रवाई का निर्देश दिया. इधर, मुशहरी प्रखंड के रतवारा मझौली निवासी अर्जुन राम ने डीलर संतोष कुमार के खिलाफ शिकायत की. इस पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को स्वयं मामले की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता विभागीय जांच रंजना कुमारी, अपर समाहर्ता रजनीश कुमार, जन शिकायत कोषांग के वरीय पदाधिकारी विश्व मोहन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें