सुख समृद्धि का स्नान 25 कोकार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व, स्नान-दान के लिए तैयार हो रहे लोगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकार्तिक पूर्णिमा का व्रत 25 नवंबर को मनाया जायेगा. इसके लिए लोगों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस मौके पर शहर के लोग सोनपुर, इलाहाबाद व बनारस के नदियों में स्नान कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे. कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान भोलेनाथ ने त्रिपुरासुर नामक महाभयानक असुर का अंत किया था. इसके बाद वे त्रिपुरारी के रूप में पूजित हुए थे. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कृतिका नक्षत्र में शिव शंकर के दर्शन करने से सात जन्म तक व्यक्ति ज्ञानी और धनवान होता है. इस दिन चन्द्र जब आकाश में उदित हो रहा हो, उस समय शिवा, संभूति, संतति, प्रीति, अनुसूया व क्षमा इन छह कृतिकाओं का पूजन करने से शिव जी की प्रसन्नता प्राप्त होती हैं. इस दिन उपवास करके भगवान भोलेनाथ का भजन व गुणगान करने से अग्निष्टोम नामक यज्ञ का फल प्राप्त होता है.कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान का विशेष महत्वकार्तिक माह भगवान की भक्ति के लिए श्रेष्ठ माना गया है. आचार्य रत्नेश मिश्र कहते हैं कि इस माह में किये गये स्नान, व्रत व तप से मोक्ष प्राप्त होती है. पुराणों के अनुसार, पूर्णिमा पर स्नान करने से यह साक्षात भगवान श्रीहरि की पूजा के समान है. शास्त्रों के अनुसार बतायी गयी विधि से नदी स्नान करने पर निकट भविष्य में कई सफलताएं प्राप्त होती हैं.ऐसे करें स्नान- किसी भी पवित्र नदी में स्नान के लिए जाने से पहले अपने इष्ट देव, गंगा, विष्णु, शिव तथा सूर्य का स्मरण करें.- नदी में जहां आधा शरीर पानी में डूबा रहे वहां रुकें व विधिपूर्वक स्नान करें.- स्नान करते समय काला तिल तथा आंवले का चूर्ण लगायें. – स्नान के बाद नदी से निकलकर नये या स्वच्छ कपड़े पहनें.- अब विधि विधान से भगवान विष्णु का पूजन करें.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुख समृद्धि का स्नान 25 को
सुख समृद्धि का स्नान 25 कोकार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व, स्नान-दान के लिए तैयार हो रहे लोगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकार्तिक पूर्णिमा का व्रत 25 नवंबर को मनाया जायेगा. इसके लिए लोगों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस मौके पर शहर के लोग सोनपुर, इलाहाबाद व बनारस के नदियों में स्नान कर परिवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement