दबाव बढ़ा तो चार्ज देने काे तैयार हुआ लिपिक -जून में निलंबित होने के बाद से कब्जे में थी पत्रावली-पेंशन, नियोजन व जन शिकायतों के मामले लटके रहे संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीपीओ स्थापना कार्यालय में तैनात लिपिक संजय कुमार ने विभागीय दबाव बढ़ने के बाद चार्ज देना शुरू कर दिया है. कार्य में लापरवाही के चलते जून में ही डीइओ ने निलंबित कर दिया था, लेकिन तब से संजय ने चार्ज नहीं दिया. उनके पास पेंशन, नियोजन, जन शिकायत से संबंधित मामले थे. सभी फाइलें आलमारी में बंद थीं, जिसके चलते काम पूरी तरह प्रभावित हो रहा था. बार-बार निर्देश के बावजूद महत्वपूर्ण फाइलें हस्तांतरित नहीं करने पर डीइओ गणेश दत्त झा ने पिछले सप्ताह पत्र जारी करके 24 घंटे का अंतिम मौका दिया था. संबंधित पटल के लिए नियुक्त लिपिक संतोष कुमार को चार्ज नहीं देने पर संजय के खिलाफ पूरक आरोप पत्र जारी करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी. निलंबन के बाद से ही दूसरे लिपिक को चार्ज देने को कहा गया था. हालांकि, डीइओ के निर्देश की अनदेखी कर संजय कुमार लगातार डीपीओ स्थापना कार्यालय में संबंधित पटल पर कब्जा जमाये रहे. विभागीय लोगों का कहना है कि साठ-गांठ के चलते निलंबन रद्द कराने और संबंधित पटल अपने कब्जे में रखने के लिए संजय कुमार प्रयास करते रहे. इस बीच विभागीय काम प्रभावित हो रहा था. जब चार्ज देने का दबाव बढ़ा तो गायब हो गये. हालांकि, डीइओ के पत्र के बाद बेचैनी बढ़ गई. छठ का अवकाश खत्म होने के बाद गुरुवार को कार्यालय खुला तो चार्ज हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी. सुबह आॅफिस पहुंचकर संजय कुमार ने अपनी आलमारी खोली अौर उसमें फाइलों की सूची बनायी. डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि चार्ज हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दबाव बढ़ा तो चार्ज देने को तैयार हुआ लिपिक
दबाव बढ़ा तो चार्ज देने काे तैयार हुआ लिपिक -जून में निलंबित होने के बाद से कब्जे में थी पत्रावली-पेंशन, नियोजन व जन शिकायतों के मामले लटके रहे संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीपीओ स्थापना कार्यालय में तैनात लिपिक संजय कुमार ने विभागीय दबाव बढ़ने के बाद चार्ज देना शुरू कर दिया है. कार्य में लापरवाही के चलते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement